निनवा में शिक्षक दिवस की शुभारम्भ परम्परा के अनुसार देवी देवताओं की तैल चित्र पर माल्यर्पण दीप बत्ती प्रज्वलित कर अतिथियों का स्वागत कर प्रारंभ हुआ

निनवा में शिक्षक दिवस की शुभारम्भ परम्परा के अनुसार देवी देवताओं की तैल चित्र पर माल्यर्पण दीप बत्ती प्रज्वलित कर अतिथियों का स्वागत कर प्रारंभ हुआ

निनवा में शिक्षक दिवस की शुभारम्भ परम्परा के अनुसार देवी देवताओं की तैल चित्र पर माल्यर्पण दीप बत्ती प्रज्वलित कर अतिथियों का स्वागत कर प्रारंभ हुआ

निनवा में शिक्षक दिवस की शुभारम्भ परम्परा के अनुसार देवी देवताओं की तैल चित्र पर माल्यर्पण दीप बत्ती प्रज्वलित कर अतिथियों का स्वागत कर प्रारंभ हुआ


सोशल मीडिया जय हिंद ग्रुप की ओर से लगातार शानदार 4 था वर्ष पावन ग्राम - "निनवा" में शिक्षक दिवस की शुभारम्भ परम्परा के अनुसार देवी देवताओं की तैल चित्र पर माल्यर्पण दीप बत्ती प्रज्वलित कर अतिथियों का स्वागत कर प्रारंभ हुआ। लगभग 12 सेवानिवृत शिक्षकों का शाल श्रीफल अभिनंदन पत्र से ससम्मान किया गया। राष्ट्रीय कवि जनाब मीर अली साहाब नंदा गे.. इत्यादि कविता पाठ कर समा बांधे।
हास्य के परमाणु बम कहे जाने वाले कवि कृष्णा भारती अपने निराले अंदाज से सभी को हंसा कर लोट-पोट कर दिया।

स्थानीय छात्राओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुति से कार्यक्रम चार चांद लग गए। निनवा के सभी शिक्षकों,तथा आसपास से पहुँचे शिक्षकों को श्रीफल अंगरक्षा से सम्मानित किया गया। जय हिंद ग्रुप के सम्मानित सदस्य, निनवा के प्रबुद्धजनों की सहयोग से कार्यक्रम अभूतपूर्व सफलता सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम को एम आर साहू और श्री ऋषि वर्मा की जादुई संचालन की जितनी तारीफ की जाय उतनी कम होगी। भविष्य में इसी प्रकार की संयोग बनता है तो सहयोग की अपेक्षा करते है। बहरहाल इस वर्ष की "शिक्षक दिवस" को बेहत्तरीन ढंग से सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सहयोग के लिए हृदयतल की गहराई से सादर साधुवाद...!!

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3