आरोहण समाजसेवी समिति ने धूमधाम से मनाया कृष्ण जन्माष्टमी पर्व
खरोरा:- नगर खरोरा में आरोहण समाजसेवी समिति, सस्कृति एवम राजभाषा छत्तीसगढ सस्कृति परिषद व मातृ शक्तियों ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया। कार्यक्रम में गणेश वंदना,मटकीफोड़ना,राधा-कृष्ण का नृत्य मे शामिल थे। बच्चों को उपहार दिए गए। कार्यक्रम का संचालन पार्षद रश्मि वर्मा ने किया ।नगर खरोरा के वार्ड नंबर 6 भैरव बाबा मंदिर के पास समिति की ओर से श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया गया। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित मातृ शक्तियों ने भगवान गणेश की वंदना कर किया।
जन्माष्टमी के अवसर पर बाल रूप में बने कान्हा ने मटकी फोड़ी और राधा के रूप में बिटिया ने नृत्य कर सबका मन मोह लिया। जिससे सभी को प्रेरणा मिली की अपनी बिटिया को इतना सशक्त और मजबूत बनाओ की गलत परिस्थियों में फंसने पर वो उसका डटकर सामना कर सके। इसके बाद सभी सदस्यों ने कान्हा से जुड़ी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किये।अंत में सभी बच्चों को उपहार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में समिति की सचिव रश्मि वर्मा देवकी किर्ति ईश्वरी शकुन सरिता किरण पुष्पा कुमारी अनिता अहिल्या पाल लता नशिने लछमी पाल केशर वैष्णव चुरणिका प्रति रानी लछमी सुजाता वर्षा मिठी राधिका उपस्थित रहीं।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर