शहर में बिना अनुमति चल रहे कोचिंग संस्थानों में नहीं हैं सुरक्षा के इंतजाम - डॉ. प्रतीक उमरे
दुर्ग नगर निगम के भाजपा के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी से दुर्ग मे संचालित कोचिंग संस्थानों के निबंधन,सुरक्षा मानकों के अनुपालन, बिल्डिंग बायलाज,फायर एग्जिट,प्रवेश और निकास द्वार, आकस्मिक स्थिति से निपटने की व्यवस्था का सत्यापन कराने की मांग किया है।पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने कहा कि सैकड़ों कोचिंग संस्थान बिना पंजीयन के ही चल रहे हैं।किसी भी विभाग द्वारा कोई रिकार्ड नहीं रखा जा रहा है।बच्चों की सुरक्षा ताक पर रखी जा रही है।यहां भविष्य संवारने के लिए जी-जान से मेहनत कर रहे छात्रों का वर्तमान खतरे में है। यदि कोई आपातकालीन परिस्थिति आ जाए तो फिर बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता। जगह जगह बिना मापदंडों के अवैध रूप से कोचिंग सेंटर संचालित हो रहे हैं।कोचिंग संस्थान में सिर्फ मनमाना शुल्क लिया जा रहा है,उसके अनुपात में सुरक्षा व्यवस्था शून्य है।कमरों में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाया जा रहा है,कई जगहों पर शौचालयों का भी प्रबंध नहीं है। हादसों में प्रथम उपचार देने के लिए भी कोई इंतजाम नहीं हैं। ऐसे में जुगाड़ के सहारे कोचिंग संस्थान चल रहे हैं। कोचिंग खोलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र अनिवार्य है।मगर किसी भी कोचिंग संस्थान ने नगर निगम से अनापत्ति प्रमाण नहीं ली है। वहीं नगर निगम एवं जिला प्रशासन के द्वारा इन संस्थानों की कभी जांच पड़ताल भी नहीं की जाती है। कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इन कोचिंग संस्थानों में किसी के पास भी ना ही फायर एनओसी है, और ना पार्किंग की व्यवस्था है और ना ही आग बुझाने के यंत्र हैं।कई तरह की औपचारिकताओं को ठेंगा दिखाते हुए अधिकतर कोचिंग संस्थान चलाए जा रहे हैं। डॉ.प्रतीक उमरे ने कोचिंग संस्थानों का जांच एवं सत्यापन कर मानक का पालन नहीं करने वाले संस्थानों पर कार्यवाही करने का आग्रह कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी से किया है।