ग्राम दुपचेरा के ग्रामीणों ने संध्या साहू जनपद सदस्य का जताया आभार :- हरि ओम साहू
जिनके निधि से ग्राम दुपचेरा मे बन रहे किचन शेड के लिए धन्यवाद ज्ञापित किये
गुरुर ब्लाक के ग्राम दुपचेरा मे गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर आयोजित रामधुनी प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित हुई और सभी को इस शुभ अवसर बधाई दी.