शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही में उपभोक्ता जागरूकता एवं स्वदेशी उद्यमिता संबंधी व्याख्यान

शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही में उपभोक्ता जागरूकता एवं स्वदेशी उद्यमिता संबंधी व्याख्यान

शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही में उपभोक्ता जागरूकता एवं स्वदेशी उद्यमिता संबंधी व्याख्यान

शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही में उपभोक्ता जागरूकता एवं स्वदेशी उद्यमिता संबंधी व्याख्यान


शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही, जिला - बालोद (छ.ग.) में छात्र-छात्राओं को टेलीकॉम फ्रॉड के संबंध में जागरूकता प्रदान करने हेतु व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ट्राई के सदस्य डॉ. नवीन श्रीवास्तव तथा उपभोक्ता सुरक्षा शिक्षा फाउंडेशन के सचिव अमित खरे उपस्थित थे। कार्यक्रम में डॉ. नवीन श्रीवास्तव ने मोबाइल नेटवर्क के माध्यम से होने वाली धोखाधड़ी से अवगत कराया तथा उससे बचने के उपाय बताए। 

इसके लिए उन्होने टोल-फ्री नंबर 198 एवं बी. आई. एस. एप व ट्राई-माई स्पीड एप की जानकारी एवं उपयोगिता साझा किया। इस दौरान स्वदेशी जागरण मंच बालोद के संयोजक चन्द्रहास साहू ने स्वदेशी उद्यमिता एवं स्वदेशी उपयोग के लिए प्रेरित किया। छात्र-छात्राओं को स्थानीय स्तर पर नवाचार के साथ उद्यम प्रारंभ करने हेतु मार्गदर्शित किया। कार्यक्रम के अंत में ट्राई की ओर से महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के. डी. चावले को स्मृति चिन्ह प्रदान कर आभार व्यक्त किया।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3