छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के मशाल रैली में बड़ी संख्या शामिल हुए शिक्षक संघ के पदाधिकारी "डी. ए. सहित मोदी की गारंटी" को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में मुख्य्मंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन।
जिला मुख्यालय- मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी //- छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के प्रदेश संयोजक-कमल वर्मा के आह्वान पर आज प्रदेश के सभी ज़िला मुख्यालय में आंदोलन के तृतीय चरण में मशाल जुलूस रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षक महासंघ के प्रदेश संचालक एवम् छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष- शंकर साहू ने बताया कि आज जिला मुख्यालय-मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के साथियों के साथ ही बड़ी संख्या में शिक्षक संगठनो के पदाधिकारी गण चार सूत्रीय मांगों को लेकर जैसे- केंद्र के समान महंगाई भत्ता एवम् देय तिथि से लंबित डी ए की एरियर्स, चार स्तरीय समयमान वेतनमान, केंद्र के समान गृह भाड़ा भत्ता, 240 दिन के स्थान पर 300 दिन अर्जित अवकाश नगदीकरण को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष- शंकर साहू, छत्तीसगढ़ सहायक विकासखण्ड शिक्षाधिकारी संघ के राजेन्द्र देवांगन, छत्तीसगढ़ पेंशनर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष- पूर्णानन्द नेताम, छत्तीसगढ़ सहायक कृषि विस्तार अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष- सुश्री गीता जुरेशिया, छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन के जिला अध्यक्ष- राजकुमार सरजारे व सर्व शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष- ओमप्रकाश दामले, प्रदेश शिक्षक संघ के खोमलाल वर्मा के संयुक्त नेतृत्व में कलेक्ट्रेट - मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में मशाल जुलूस रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर की व्यस्तता के कारण अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
फेडरेशन सदस्यों ने कहा है कि अगर सरकार हमारी मांगों को 26 सितम्बर 2024 तक पूरा नही करती है तो सरकार को चेतवानी दी है कि 27 सितम्बर को पूरे प्रदेश के शिक्षकों एवम् सरकारी दफ्तरों के कर्मचारी-अधिकारी तालाबंदी कर सामूहिक अवकाश लेकर आंदोलन में रहेंगे।
11 सितंबर की मशाल रैली व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कार्यक्रम को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के साथ ही शिक्षक संघों के प्रमुख रूप से मक्खन साहू जिला सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन, मितेंद्र कुमार बघेल प्रदेश संयुक्त महामंत्री, भूपेंद्र साहू प्रदेश महासचिव, बी. एल. कोवाची, नुरेन्दीन रौजानी, कुंजलाल साहू, दरबार सिंह गंगासागर, छत्तर सिंह कचलामे, विशाल राम खरे, गोकुल सिंह यादव, वामन राव मेश्राम, सुजीत कुमार, प्रमोद कुमार, राजेश निषाद, कौशल किशोर साहू, कुशल कुमार हदगिया, अमित बाम्बेश्वर, विनेश कुमार आर्य,मलेश मालेकर, लोकेश सिंह,विक्रम नाना,आशुतोष सिंग सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी व शिक्षक साथीगण उपस्थित थे।