सुरेश जायसवाल के नेतृत्व में कैलाश छाजेड़ व गोपाल लालवानी को सांसद व जिला अध्यक्ष ने दिलाई भाजपा की सदस्यता...
बालोद- भारतीय जनता पार्टी के सदस्य्ता अभियान 2024 को ले कर महत्वपूर्ण बैठक बालोद भाजपा कार्यालय में सम्पन हुई है जिसमे मुख्य रूप से संभाग प्रभारी भूपेन्द्र सिवन्नी व कांकेर लोकसभा के सांसद भोजराज नाग उपस्थित हुवे थे साथ ही बैठक में जिला अध्यक्ष पवन साहू, जिला महामंत्री राकेश यादव,चेमन देशमुख व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्णकांत पवार भी उपस्थित थे | वही दल्ली राजहरा के सदस्यता प्रभारी सुरेश जायसवाल के नेतृत्व में दल्ली राजहरा के अनाज किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष कैलाश छाजेड़ व संस्कृति प्रभारी गोपाल लालवानी ने भाजपा को सदस्यता ली है | सुरेश जायसवाल ने बताया कि कैलाश छाजेड़ व गोपाल लालवानी कार्य मे और प्रगति आएगी |