कृष्णकांत पवार बनें जिला स्तरीय दिशा समिति के सदस्य
ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली ने बालोद जिले के लिए दिशा समिति के नॉन ऑफिसियल सदस्यों का मनोनयन किया है। जिला विकास समन्वय व मॉनिटरिंग समिति (दिशा) में कृष्णकांत पवार को सदस्य मनोनित किया गया है। पवार केंद्र सरकार की चिन्हित योजनाओं की मॉनिटरिंग से संबंधित बैठकों में शामिल होंगें।
सांसद की अध्यक्षता में काम करने वाली यह कमेटी केंद्र व प्रदेश सरकार की 41 से अधिक विकास योजनाओं की मॉनिटरिंग करती है। यह कमेटी विभिन्न विभागों की विकास योजनाओं की समीक्षा करेगी। किस विभाग ने किस स्कीम में कितने लक्ष्य पूरे किए। कहां परेशानी हो रही है। कितने लक्ष्य इन स्कीम में पूरे हो पाए।
जिला स्तरीय दिशा समिति के अध्यक्ष क्षेत्र के लोकसभा सांसद होते हैं। सचिव कलेक्टर होते हैं। समिति में विधायक, नगरपालिका अध्यक्ष, जिला पंचायत के अध्यक्ष सहित अन्य सदस्य शामिल रहते हैं।
पवार ने अपने मनोनयन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ग्रामीण विकास मंत्रालय व सांसद भोजराज नाग का आभार व्यक्त किया है। मनोनयन पर शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं दी हैं।