तिल्दा नेवरा: छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी छत्रीय समाज के केंद्रीय अध्यक्ष के लिए कुल 6 लोगो ने भरा नामांकन, 25 को नाम वापसी की आखरी तारीख
छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केंद्रीय अध्यक्ष का चुनाव आगामी 20 अक्टूबर को होना है, जिसके लिए आज नामांकन की आखरी तारीख थी। कुल 6 लोगो ने केन्द्रीय अध्यक्ष के लिए नमक दाखिल किए है जिनमे अजीत मढरिया उर्फ बजरंगी , चंद्रशेखर परगनिहा,दशरथ वर्मा, खोड़स राम कश्यप,सरोज चंद्रवंशी , उमाकांत वर्मा ने नामांकन दाखिल किया है। नाम वापसी की आखरी तारीख 25 सितंबर है।
इसी तरह से तिल्दा राज प्रधान के लिए वर्तमान में दो लोगो ने नामांकन दाखिल किया है जिनमें से वर्तमान तिल्दा राज प्रधान ठाकुर राम वर्मा एवं खेमनाथ नायक शामिल है। तिल्दा राजप्रधन के लिए भी नाम वापसी की आखरी तारीख 25 सितम्बर है।
साथ ही चुनाव को लेकर समाज में राजनीतिक गतिविधियां बढ़ गई है।
वर्तमान में केंद्रीय अध्यक्ष व तिल्दा राज प्रधान के दावेदार अपने-अपने स्तर पर जनसंपर्क अभियान शुरू कर लगातार अपना अपना प्रचार प्रसार कर रहे है।