तिल्दा नेवरा: टंडवा के अंग्रेजी व देशी शराब दुकान में ओवर रेट का खेल हुआ शुरू, एक ही ब्रांड के अलग-अलग व्हिस्की के दाम में मची लूट

तिल्दा नेवरा: टंडवा के अंग्रेजी व देशी शराब दुकान में ओवर रेट का खेल हुआ शुरू, एक ही ब्रांड के अलग-अलग व्हिस्की के दाम में मची लूट

तिल्दा नेवरा: टंडवा के अंग्रेजी व देशी शराब दुकान में ओवर रेट का खेल हुआ शुरू, एक ही ब्रांड के अलग-अलग व्हिस्की के दाम में मची लूट

तिल्दा नेवरा: टंडवा के अंग्रेजी व देशी शराब दुकान में ओवर रेट का खेल हुआ शुरू, एक ही ब्रांड के अलग-अलग व्हिस्की के दाम में मची लूट 


तिल्दा क्षेत्र के शराब दुकानों में समय-समय पर अधिक कीमत पर शराब बेचने का मामला सामने आता रहा है, साथ ही वर्तमान में टंडवा बैकुंठ स्थित शराब दुकान में खुलेआम अवैध रूप से अधिक कीमत पर शराब बिक्री की जा रही है ।
टंडवा के अंग्रेजी एवं देसी शराब दुकानों में ओवर रेट का खेल तो चल ही रहा है। साथ यहां पर भारी मात्रा में क्षेत्र के कोचिंगों को भी शराब के खुलेआम दिया जा रहा है।
 अंग्रेजी शराब के जम्मू स्पेशल और डीलक्स पर खुलेआम लूट की जा रही है।

अंग्रेजी शराब के उक्त व्हिस्की जम्मू स्पेशल महंगा आता है वहीं जम्मू डीलक्स सस्ता आता है , लेकिन टंडवा के शराब दुकान में दोनो ब्रांड को एक ही रेट में बेचा जा रहा है। और भारी भरकम ओवर रेट ग्राहकों से वसूल की जा रही है।

 इस संबंध में आबकारी अधिकारी डीके प्रजापति से बात करने पर उन्होंने कहा कि जांच कर ठोस कार्रवाई किया जाएगा।


श्री दिलीप वर्मा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3