भरत देवांगन शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय खरोरा में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत विविध का कार्यक्रम आयोजन

भरत देवांगन शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय खरोरा में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत विविध का कार्यक्रम आयोजन

भरत देवांगन शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय खरोरा में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत विविध का कार्यक्रम आयोजन

भरत देवांगन शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय खरोरा में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत विविध का कार्यक्रम आयोजन


खरोरा: भरत देवांगन शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय खरोरा में एक सितंबर से आठ सितंबर तक अंतराष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत शासन के निर्देशानुसार विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया।निबंध लेखन में पैंसठ छात्र छात्राओं की भागीदारी रही।नारा लेखन में पूर्वा वर्मा,चम्पा धीवर ,साक्षी ,मीनल नशीने, तनु धीवर की प्रस्तुति अच्छी रही ।हम बच्चों का नारा है, शिक्षा का अधिकार हमारा है।समाज की जिम्मेदारी उठाओ, खुद भी बनो और जग को भी बनाओ।शिक्षा ऐसी सीढ़ी है, जिससे चलती पीढ़ी हैआदि।रंगोली प्रतियोगिता मेंग्यारह,छात्राओं की सक्रिय सहभागिता रहीं वहीं तीन छात्राओं ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर मानव श्रृंखला निर्माण कर लिटरेसी प्रतिक का शानदार प्रदर्शन भी किया गया।साक्षरता दिवस पर अपने विचार व्यक्त करते हुए संस्था के प्राचार्य रजनी मिंज ने कहा कि साक्षरता शब्द साक्षर से बना है जिसका मतलब होता है पढ़ने और लिखने में सक्षम है।दुनिया के कोने कोने में शिक्षा के प्रसार हेतु। इस दिवस को मनाया जाता है।उपप्राचार्य हरुष देवांगन ने अपने उद्बोधन में कहा कि साक्षरता मानव की प्रगति व विकास का मूलमंत्र है।

व्याख्याता पी देवांगन ने कहा कि शिक्षा एक वरदान व अशिक्षा एक अभिशाप है।इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रजनी मिंज प्राचार्य, हरीश देवांगन उपप्राचार्य, व्याख्याता गण पुरषोत्तम देवांगन ,शाहीना परवीन ,महेंद्र साहू ,डोमार यादव, योगेंद्र त्रिपाठी, जगदेव बंजारे,अमर बर्मन ,प्रदीप बांधे,अनीस सेन,लितेश देवांगन, यशवंत देवांगन, प्रभात साहू सहित छात्र छात्रायें उपस्थित थे।


श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3