साहू समाज के बहनों ने दल्ली राजहरा में बाटी साड़ियां ! कोई भी बहन या मां को तीजा महापर्व पर नई साड़ियां की कमी महसूस ना हो !
दल्ली राजहरा के साहू समाज की इन महिलाओं ने एक अनोखा उदाहरण पेश किया है l उन्होंने अपने बचत के पैसे से दल्ली राजहरा के वार्ड नंबर 5 ,वार्ड नंबर 2,वार्ड नंबर 7 और वार्ड नंबर 1 के निर्धन और निराश्रित महिलाओं को छत्तीसगढ़ के पारंपरिक महिलाओं के त्योहार तीजा महापर्व जिसमें महिलाओं के द्वारा अपने पति की दीर्घायु होने की कामना को लेकर भाद्र माह के कृष्ण पक्ष तृतीय को निर्जला उपवास रहकर भगवान महादेव के साथ नंदी की पूजा की जाती है l इस त्यौहार में परंपरा अनुसार महिलाओं के द्वारा नए वस्त्र पहन कर पूजा की जाती है l
कई महिलाओं की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण नई साड़ी खरीद नहीं पाती इसको पूरा करने इनके द्वारा सराहनीय प्रयास किया गया है l श्रीमती दामिनी साहू ने कहा कि हम सभी बहनों ने अपनी बचत की राशि को एकत्र कर एक छोटा सा प्रयास किया है l इनकी साड़ियां की कमी को पूरा करने का ताकि ये बहने और माताएं को भी साड़ी की कमी महसूस ना हो पाए l
जिन्होंने साड़ी बांटने में सहयोग किया है वह है दामिनी साहू ,सत्या साहू , द्रौपदी साहू , चंपा साहू, लता साहू ,अनीता साहू , उषा साहू ,गायत्री साहू , भोजेश्वरी साहू , विमला साहू , मनीष साहू , सुमित साहू , पुष्पा साहू ,शुषमा साहू राजकुमारी साहू और अनीता साहू l