जिला पंचायत सदस्य खुबलाल ध्रुव ने मुख्यमंत्री को डुबान सुदूर अंचलों के ग्राम कोड़ेगांव रैयत में (टावर) लगाने पत्र भेट की गई
मेरे जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 के सुदूर अंचलों के गांव कोड़ेगांव रैयत में मोबाइल (टावर) लगाने के लिए जनप्रिय, माटीपुत्र प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णुदेव साय जी को पत्र लिखकर कर ( टावर) नेटवर्क लगाने के लिए आग्रह किया।
माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी की दूरदर्शिता एवं आदिवासियों के उत्थान की मुहिम नई कीर्तिमान रच रही है। वनांचल के गांव अब मोबाइल (टावर) नेटवर्क इंटरनेट की सुविधा युक्त हो रहीं हैं।
जल्द लगेगा कोड़ेगाव रैयत में मोबाइल (टावर) नेटवर्क।