तिल्दा नेवरा: छपोरा के कृष्णम इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
तिल्दा के समीपस्थ ग्राम पंचायत छपोरा में स्थित कृष्णम इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के लेबर क्वाटर में मृतक विकास राजभर पिता राजकुमार राजभर उम्र 21 साल ग्राम हजुहा थाना सुहावल जिला गाजीपुर (यूपी) निवासी ने कृष्णम इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड छपोरा के लेबर क्वाटर नंबर 04 ले फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।
मामले की जानकारी तिल्दा पुलिस को मृतक के गृह ग्राम के निवासी प्लांट में कार्यरत लोगो ने दी।
आज 11 सितंबर को पुलिस ने मौके का मुआयना कर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।
नेवरा पुलिस टीम मृतक के मोबाइल फोन को जप्त कर सभी पहलुओं की में जांच में जुटी है। आखिर क्या वजह है की युवक ने आत्महत्या की है। क्या उनका किसी से कोई
झगड़ा हुआ था?
क्या उनको कोई परेशानी थी?
क्या उनको प्लांट में कार्य के दौरान कोई दिक्कत हो रहा था?
इन सभी पहलुओं को पुलिस खंगाल रही है।