तिल्दा नेवरा: तिल्दा नेवरा छेत्र में अलग अलग हादसे में एक ही दिन में 7 की मौत, पुलिस ने किया मर्ग कायम
मंगलवार 24 सितंबर का दिन नेवरा पुलिस के लिए अच्छा नहीं रहा। यहां एक ही दिन में अलग अलग 7 लोगो का मर्ग कायम किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तिल्दा खरोरा मुख्य मार्ग पर तराशिव के पास नीलकंठ यादव की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिली है।
वही ग्राम खपरी के पास ट्रक की चपेट में आने से मुरा निवासी शेष कुमार की मृत्यु हो गई, तिल्दा के वार्ड क्रमांक 17 निवासी पुनाराम वर्मा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया इसी तरह वार्ड 19 तिल्दा बस्ती के भठापरा मोहल्ला निवासी एक नाबालिग लड़के ने अपने घर पर फांसी लगाया तो वही ग्राम खपरी में भी एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।
इसी तरह से बहेसर के जोगी डबरी के पास एक युवक की लाश मिली है जो की मूलतः जांजगीर चांपा निवासी था और कुंदरु गांव में किराए से अपनी पत्नी के साथ रहता था व एक प्लांट में मजदूरी करता था, उसके पास से पुलिस ने एक कीटनाशक दवा भी बरामद की है।
वही एक अन्य घटना में बैकुंठ रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी की ठोकर से ग्राम कुंदरु निवासी बुधराम निषाद 68 वर्ष की मृत्यु हो गई। नेवरा पुलिस ने बताया कि सभी मामलों में मर्ग कायम कर जांच किया जा रहा है।