29 सितंबर दिन रविवार को माटवाड़ा लाल में झांकी के साथ होगा 24 घंटे का रामधुनी कार्यक्रम

29 सितंबर दिन रविवार को माटवाड़ा लाल में झांकी के साथ होगा 24 घंटे का रामधुनी कार्यक्रम

29 सितंबर दिन रविवार को माटवाड़ा लाल में झांकी के साथ होगा 24 घंटे का रामधुनी कार्यक्रम

29 सितंबर दिन रविवार को माटवाड़ा लाल में झांकी के साथ होगा 24 घंटे का रामधुनी कार्यक्रम 


कांकेर जिले में स्थित ग्राम माटवाड़ा लाल में ग्रामीणों द्वारा लगातार 24 घंटे चलने वाले रामधुनी ( झांकी ) कार्यक्रम का आयोजन किया गया है , 29/9/2024 दिन रविवार को यह रामधुनी कार्यक्रम शाम- 6 बजे से प्रारंभ होगा जो कि 30/9/2024 को सुबह 6 बजे तक चलेगा और बिना रुके लगातार 30/9/2024 को ही सुबह 6 बजे से प्रारंभ हो कर रात 7 बजे समापन होगा ।
इस कार्यक्रम में सम्मिलित हो के प्रभु के कथा-भजन और झांकी का आनंद लेने के लिए ग्रामीणों ने समस्त जिले के लोगो से आग्रह किया है । 

यह सूचना रोशन साहू द्वारा दिया गया ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3