मुख्यमंत्री नि:शुल्क साइकिल वितरण
रायपुर:- विकास खंड धरसीवा कार्यक्रम दिनांक 10.9.2024 को स्काउट एवं गाइड बच्चों द्वारा सुन्दर गीत संगीत की प्रस्तुति । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में (विधायक रायपुर उत्तर ) माननीय श्री पुरंदर मिश्रा जी उपस्थित थे,छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया शासकीय उ. मा. वि. त्रिमूर्ति नगर फाफडीह रायपुर के सहायक आयुक्त गाइड़ जिला संघ रायपुर भारत स्काउट्स एवं गाइड़्स एवं प्राचार्य श्रीमति कीर्ति सोनी तथा समस्त स्टाफ ने भी कार्यक्रम को प्रोत्साहित किया और स्काउट एवं गाइड बच्चों के योगदान की प्रशंसा की।