साक्षर बनाने बनाई -"उल्लास"मानव श्रृंखला।
"उल्लास -नव भारत साक्षरता कार्यक्रम" के अंतर्गत 15 वर्ष से अधिक आयु के सभी निरक्षरों को साक्षर करने हेतु साक्षरता केन्द्र में लाने हेतु तरह-तरह के जतन किये जा रहें हैं. इसी तारतम्य में जिलाधीश गौरव कुमार सिंह व जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायपुर विश्वदीप के संरक्षण तथा जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.विजय कुमार खण्डेलवाल, जिला परियोजना अधिकारी डॉ कामिनी बावनकर, जिला सहायक परियोजना अधिकारी चुन्नी लाल शर्मा व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमलीडीह, रायपुर के प्राचार्य नितिन कुमार तलोकर के नेतृत्व में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमलीडीह, रायपुर में "उल्लास-नव भारत साक्षरता कार्यक्रम" आयोजित किया गया।
प्राचार्य नितिन कुमार तलोकर जी ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि- शिक्षा का उजियारा चहुंओर फैलाना है और सभी को साक्षर बनाना है कार्यक्रम में ए.एल.टी.- स्काउट मास्टर हेमधर साहू के निर्देशन में विद्यार्थियों को साथ लेकर विशाल मानव श्रृंखला बनाकर "ULLAS" लिखकर साक्षर बनने हेतु जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। हेमधर साहू के द्वारा नारों, श्लोगनों व गीतों से साक्षर होने का महत्व बताया। संकुल समन्वयक बाबुलाल यादव ने विद्यार्थियों से आग्रह किया गया कि वे अपने आसपास के निरक्षरों को निकटतम साक्षरता केन्द्र लाकर, साक्षर बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।
उक्त कार्यक्रम में व्याख्याता नारायण लाल साहू, शकुन्तला लाल, सुषमा कोसरिया, कोमल बघेल, कामना उपाध्याय, वन्दना साहू, दिव्या शर्मा, उमाशंकर देवांगन, सोनम टोडर, अमरौतिन भतपहरी, शिक्षक-शिक्षिका श्वेता भदौरिया, शोभना दीक्षित, रितु तिर्की, आशुतोष गौराहा, फरहद नाज, बीरबल साहू, रजनी सोनी, पार्वती साहू, पूजा दीप एवं बीएड छात्राध्यापक ललित लहरें, नीरज बघेल, जया मिश्रा, उल्लेश मंडावी, प्यारे लाल कंवर, सुशील कुमार साहू ने अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए विशाल मानव श्रृंखला बनाकर "निरक्षरता अभिशाप है" की ओर लोगों का ध्यान आकृष्ट कराया।