1 से 8 सितंबर तक देशव्यापी साक्षरता सप्ताह अंतर्गत, उल्लास का आयोजन

1 से 8 सितंबर तक देशव्यापी साक्षरता सप्ताह अंतर्गत, उल्लास का आयोजन

1 से  8 सितंबर तक देशव्यापी साक्षरता सप्ताह अंतर्गत, उल्लास का आयोजन

1 से  8 सितंबर तक देशव्यापी साक्षरता सप्ताह अंतर्गत, उल्लास का आयोजन


      ‌‌                  
पूरे भारतवर्ष में,उल्लास -नवभारत साक्षरता कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें दिनांक 1से 8 सितंबर तक देशव्यापी साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 15 वर्ष से अधिक आयु के निरक्षर लड़कियों , महिला दिव्यांगजन, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ावर्ग और अल्पसंख्यक समुदाय को पूर्ण साक्षर करने का लक्ष्य रखा गया है।




उसी तारतम्य में जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर के अध्यक्ष व जिलाधीश डॉ.गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में , "उल्लास" अर्थात् समाज में सभी के लिए आजीवन सीखने की समझ कार्यक्रम एवं "उल्लास मेला" ,जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायपुर विश्वदीप के आतिथ्य में "डाइट रायपुर" में आयोजन हुआ, जिसमें गीतों, नारों, श्लोगनों से रायपुर जिले के शिक्षकों के बीच एएलटी-स्काउट हेमधर साहू ने "उल्लास" का वातावरण तैयार किया।  

उक्त अवसर पर डाइट रायपुर के सहायक प्राध्यापक डॉ.छवि राम साहू, जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता डॉ कामिनी बावनकर, सहायक जिला परियोजना अधिकारी राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक,पूर्व ब्रांड एम्बेसडर साक्षरता मध्यप्रदेश चुन्नी लाल शर्मा तथा प्रशिक्षण में सम्मलित रायपुर जिले के संकुल समन्वयक व शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3