घिवरा में आयोजित हुआ जोन स्तरीय FLN कार्यशाला

घिवरा में आयोजित हुआ जोन स्तरीय FLN कार्यशाला

घिवरा में आयोजित हुआ जोन स्तरीय FLN कार्यशाला

घिवरा में आयोजित हुआ जोन स्तरीय FLN कार्यशाला


खरोरा: विकासखण्ड तिल्दा को FLN के लिए 3 जोन में विभाजित किया गया है, जिसमें जोन मांठ (क्र.2) के अंतर्गत आने वाले सभी 12 संकुलों के संकुल समन्वयकों सहित सभी संकुलों के 2-2 FLN मित्रों की कार्यशाला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला घिवरा, संकुल केन्द्र घिवरा में आयोजित की गई। कार्यशाला का शुभारंभ संकुल प्रभारी प्राचार्य घिवरा दीपक गुप्ता, समन्वयक  रामाधार साहू, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला घिवरा प्रभारी प्रधानपाठक केवलदास बंजारे के द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर की गई। अपने उद्बोधन में संकुल प्रभारी प्राचार्य घिवरा दीपक गुप्ता जी ने FLN की आवश्यकता और उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए FLN के माध्यम से अध्यपन कराने की सराहना की गई। इस कार्यशाला में FLN अध्यपन में अपने कक्षा कक्ष और संकुल के अन्य विद्यालयों के कक्षा अध्यापन में आ रही समस्याओं और उनके समाधानों पर विस्तार से चर्चा की गई। 

कार्यशाला में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला घिवरा के प्रभारी प्रधान पाठक केवलदास बंजारे और संकुल समन्वयक भडहा रामाधार साहू  ने भी संबोधित किये। SRG लखेश्वर वर्मा  के द्वारा FLN से संबंधित सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई, साथ ही FLN मित्रों के द्वारा कुछ चुनौतियाँ भी रखा गया जिसे बड़े ही आसान तरीके से बहुत ही कम समय मे समाधान के मार्ग भी बताये गये जिससे निश्चित रूप से FLN मित्रों के अध्यापन के दौरान और संकुल के अन्य विद्यालयों में आने वाली समस्याओं के समाधान में सहयोगी साबित हो सकेगा। DRG  झाला राम वर्मा  ने भी आने वाली चुनौतियों के विभिन्न समाधानों पर विस्तार से चर्चा किये। हाल ही में "मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण शिक्षा दूत" से सम्मानित शासकीय प्राथमिक शाला घिवरा के शिक्षक राजेश वर्मा ने पुरस्कार में प्राप्त 5000 रु. की धनराशि से विद्यालय के ही कक्षा 1 के सभी विद्यार्थियों के लिए कॉपी, पेन, पहाड़ा और बॉटल सहित विद्यालय के लिए मैट और 5 नग गमला प्रदान किये, जो कि अत्यंत सराहनीय सोच को प्रदर्शित करता है। 

कार्यशाला के समापन अवसर पर संकुल प्रभारी प्राचार्य श्री गुप्ता जी के द्वारा सभी संकुल समन्वयकों, FLN मित्रों और प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला घिवरा के शिक्षक शिक्षिकाओं कार्यशाला के सफलता में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष साथ देने के लिए पेन भेंट किया गया। सभी की सौभाग्यशाली उपस्थिति के लिए शासकीय हाई स्कूल के व्याख्याता नीलकमल सायतोड़े ने हृदय तल से आभार व्यक्त किये। इस अवसर पर संकुल समन्वयक भडहा रामाधार साहू, समन्वयक खरोरा देवेंद्र सिंह ठाकुर, समन्वयक कनकी बी पी वर्मा, समन्वयक असौन्दा अरविंद पुष्पकार, गनियारी समन्वयक  दुष्यंत बांधे, पचरी समन्वयक कान्तकुमार कन्नौजे, बंगोली समन्वयक तुलसीराम साहू, मुरा समन्वयक  राजकुमार श्रेयजी सहित 12 संकुलों के FLN मित्रगणों, शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला घिवरा के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यशाला में कार्यक्रम का सफल संचालन और यह विज्ञप्ति संकुल समन्वयक घिवरा सर कैलाश बघेल जी के द्वारा जारी किया किया।


श्री रोहित वर्मा जी कीखबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3