जगह-जगह विराजेंगे गणपति महराज
खरोरा:- बप्पा मोरया रे... के साथ
नगर में गणेश उत्सव अपनी विशिष्ट परंपरा के
अनुरूप शनिवार सात सितंबर से शुरू
हो गया है । इससे पहले मूर्तिकारों के डेरों से प्रथम
पूज्य देवता की पार्थिव प्रतिमाएं नारियल और
लाल कपड़ा रखने के साथ उठाए जाने
का सिलसिला शुरू हो चुका है। गणेश
उसत्व समितियां और मंडल स्थापना पंडाल की
सजावट को अंतिम रूप दे रहे हैं। शहर के कुछ
स्थानों पर बड़ी स्थल झांकियां भी श्रद्धालुओं
के आकर्षण का केंद्र बनेंगी गणेश उत्सव को
लेकर बच्चों का उत्साह कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है।
गणेश उत्सव की तैयारियां हर जगह जोरों शोरों से चल रही है। आज से प्रारंभ होने वाले इस उत्सव के लिए घरों और पडालों में गणपति बप्पा के आगमन को लेकर हर और उत्साह का माहौल है। गणेश उत्सव की तैयारियां हर जगह जोरो शोरों से चल रही है। नगर के बाजारों में गणपति बप्पा की मूर्तियों और सजावटी सामान की खरीदारी का सिलसिला जारी है। सात सितंबर से प्रारंभ होने वाले इस उत्सव के लिए घरों और पंडालों में गणपति बप्पा के आगमन को लेकर हर ओर उत्साह का माहौल है। गणेश चतुर्थी को लेकर खरोरा क्षेत्र में रौनक दिखने लगी है।आज सात सितंबर को पंडालों में भगवान गणेश विराजेंगे।
17 सितंबर तक महोत्सव चलेगा। कई स्थानों पर गणेश प्रतिमाओं की बिक्री शुरू हो गई है। बाजार में मूर्ति खरीदने वालों की भीड़ है। बीते वर्ष की अपेक्षा इस बार मूर्तियों की कीमतों पर कुछ दाम बढ़े हैं।