अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस उल्लास मेला में स्काउट गाइड बढ-चढकर सहभागिता की

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस उल्लास मेला में स्काउट गाइड बढ-चढकर सहभागिता की

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस उल्लास मेला में स्काउट गाइड बढ-चढकर सहभागिता की

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस उल्लास मेला में स्काउट गाइड बढ-चढकर सहभागिता की

एएलटी-स्काउट मास्टर हेमधर साहू ने सीएम के समक्ष "उल्लास ताली" का किया प्रदर्शन 


रायपुर:- भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़,के राज्य मुख्य आयुक्त आदरणीय डॉ सोमनाथ यादव एवं राज्य सचिव कैलाश कुमार सोनी के आदेशानुसार तथा जिला अध्यक्ष जी. स्वामी,जिला मुख्य आयुक्त,डॉ. सुरेश शुक्ला के मार्ग दर्शन में, तथा जिला संघ रायपुर की ओर से जिला उपाध्यक्ष गायत्री सिंह,जिला संघ कोषाध्यक्ष जी. एल. धीवर बच्चों को आशीर्वाद देने , अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस "उल्लास मेला" पं दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम साईंस काॅलेज मैदान मे पहुंचे। 

प्रदेश स्तरीय "उल्लास मेले" में एएलटी-स्काउट मास्टर हेमधर साहू ने "शिक्षा सभी के लिए", तथा "जन-जन साक्षर" नारे लगाकर , मुख्यमंत्री एवं अतिथियों के समक्ष "उल्लास ताली" का प्रदर्शन किया, जिससे पं.दीनदयाल आडिटोरियम में उल्लास का वातावरण निर्मित हो गया । 




जिला आयुक्त जिला शिक्षा अधिकारी डा.विजय कुमार खंडेलवाल के निर्देशानुसार तथा विकास खंड शिक्षा अधिकारी धरसीवा एम. मिंज के नेतृत्व में,जिला संगठन आयुक्त स्काउट बालकदास राउत एवं जिला संगठन आयुक्त गाइड लक्ष्मी नायक के द्वारा बनाई गई योजना अनुसार,पुलिस पब्लिक स्कूल पेंशन बाडा, होली क्रास बैरन बाजार, जे. आर. दानी गर्ल्स स्कूल कालीबाडी, बी. पी. पुजारी स्कूल राजातालाब , बालाजी विद्या मंदिर स्कूल देवेन्द्र नगर ,गुजराती स्कूल उ. मा. वि. देवेन्द्र नगर, सेजेस शहीद स्मारक फाफडीह, अग्रसेन महाराजा काॅलेज समता कालोनी,आर. डी. तिवारी स्कूल आमापारा, शा. उ. मा. वि. गुमा, डी. ए. वी. स्कूल मंदिर हसौद के स्काउट-गाइड ने सहभागिता निभाई। 

जिसमें प्रभारी स्काउटर-गाइडर दीपक सिंह, अनुप कुमार, प्रियंका पाण्डेय, भूपेन्द्र पटेल, वर्षा, नाजिमा, दामिनी नाग, आरती सिंह राजपूत, श्याम टंण्डन, डिग्री लाल पटेल, हंस राम साहू, मनीषा वाईकर,सुनील कुमार देव, विकास खंड सचिव अभनपुर भूपेश कुमार साहू, एएलटी-स्काउट मास्टर हेमधर साहू आदि का महत्वपूर्ण सराहनीय सहयोग रहा जिसे जिला संघ रायपुर की ओर से स्काउट एवं गाइड रोवर रेंजर प्रभारी सहित 165 कि संख्या में शामिल हुए स्काउटिंग क्लेप,साक्षरता नारे और तालियों से पूरा ऑडिटोरियम गूंजायमान हो गया।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3