बारिश के खलल के बीच,जगमगाते पंडालों में मनाया गया श्री गणेश चतुर्थी

बारिश के खलल के बीच,जगमगाते पंडालों में मनाया गया श्री गणेश चतुर्थी

बारिश के खलल के बीच,जगमगाते पंडालों में मनाया गया श्री गणेश चतुर्थी

बारिश के खलल के बीच,जगमगाते पंडालों में मनाया गया श्री गणेश चतुर्थी

लौह नगरी में गणपति पूजा की धूम , पूजा में नगरवासियों की भीड़


दल्ली राजहरा: लौह अयस्क नगरी में रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच जगमगाते पंडालों में चौक चौराहों में मनाया जा रहा श्री गणेश चतुर्थी , पंडालों में पूजा अर्चना करने नगरवासियों की जुटी रही भीड़। आरती के वक़्त गूंज रहे भजनों से वातावरण हुआ भक्तिमयी ।

समितियों द्वारा कहीं भंडारे का , कहीं बच्चों के प्रतियोगिता का , कहीं लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है , जहां दर्शनार्थी बड़ी संख्या में सम्मिलित हो रहे हैं ।

एक तरफ जहां मूसलाधार बारिश ने लोगों को घर मे घुसे रहने को मजबूर किया , तो वहीं दूसरी ओर गणपति पंडालों की साज-सज्जा और भगवान श्री गणेश के दर्शन करने से नगरवासी खुद को रोक न पाए और सभी पंडालों में भक्तों की भीड़ देखी जा सकती है ।

नगर के मुख्य मार्ग से लेकर एसडीएम आफिस चौक , लाल मैदान , चिखलकसा चौक , पण्डर-दल्ली में सभी गणेश चतुर्थी हेतु गठित समितियों ने बारिश से दो-दो हाँथ करते हुए सफलतापूर्वक इस त्योहार की खूबसूरती को बनाए रखा ।


Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3