बारिश के खलल के बीच,जगमगाते पंडालों में मनाया गया श्री गणेश चतुर्थी
लौह नगरी में गणपति पूजा की धूम , पूजा में नगरवासियों की भीड़
दल्ली राजहरा: लौह अयस्क नगरी में रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच जगमगाते पंडालों में चौक चौराहों में मनाया जा रहा श्री गणेश चतुर्थी , पंडालों में पूजा अर्चना करने नगरवासियों की जुटी रही भीड़। आरती के वक़्त गूंज रहे भजनों से वातावरण हुआ भक्तिमयी ।
समितियों द्वारा कहीं भंडारे का , कहीं बच्चों के प्रतियोगिता का , कहीं लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है , जहां दर्शनार्थी बड़ी संख्या में सम्मिलित हो रहे हैं ।
एक तरफ जहां मूसलाधार बारिश ने लोगों को घर मे घुसे रहने को मजबूर किया , तो वहीं दूसरी ओर गणपति पंडालों की साज-सज्जा और भगवान श्री गणेश के दर्शन करने से नगरवासी खुद को रोक न पाए और सभी पंडालों में भक्तों की भीड़ देखी जा सकती है ।
नगर के मुख्य मार्ग से लेकर एसडीएम आफिस चौक , लाल मैदान , चिखलकसा चौक , पण्डर-दल्ली में सभी गणेश चतुर्थी हेतु गठित समितियों ने बारिश से दो-दो हाँथ करते हुए सफलतापूर्वक इस त्योहार की खूबसूरती को बनाए रखा ।