30 सितंबर को होने वाला यादव समाज का महाकुंभ मिल का पत्थर साबित होगा :- जगनीक यादव

30 सितंबर को होने वाला यादव समाज का महाकुंभ मिल का पत्थर साबित होगा :- जगनीक यादव

30 सितंबर को होने वाला यादव समाज का महाकुंभ मिल का पत्थर साबित होगा :- जगनीक यादव

30 सितंबर को होने वाला यादव समाज का महाकुंभ मिल का पत्थर साबित होगा :- जगनीक यादव


छत्तीसगढ़ में यादव समाज का 30 सितम्बर को रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में महासम्मेल होगा जिसके लिए यादव समाज के सभी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गण का पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में यादव समाज जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है कार्यक्रम का शुभारंभ मां दंतेशरी मंदिर दंतेवाड़ा जिले से प्रारंभ हुआ है जो छत्तीसगढ़ के सभी जिले तहसील ब्लाक में जाकर यादव समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति से संपर्क कर यादवी एकता को सफल बनाने एवम सम्मेलन में अधिक से अधिक सामाजिक लोगो को शामिल होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं रायगढ़ जिले के दौरे पर बिलासपुर प्रवास पर यादव समाज के रायपुर में होने वाले महाकुंभ के बारे में विस्तृत जानकारी बताते हुए जनजागरण मंडल के संचालक एवं झेरिया यादव के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगनिक यादव ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में पिछड़ा वर्ग समुदाय में यादव समाज सबसे बड़ी दूसरी जाति है प्रदेश के हर जिले में हमारी संख्या है राज्य में 40 लाख की हमारी यादव समाज की संख्या है फिर हमे शासन उचित स्थान प्रदान नही करता है प्रदेश में गौ सेवा आयोग में दूसरे समाज के लोगो की नियुक्ति कर दिया जाता है मात्र खाना पूर्ति के लिए गौ सेवा में सदस्य बस बना दिया है जो हमारे साथ सौतेला व्यवहार है राज्य सरकार से हमारी मांग है कि राज्य में गठित होने वाले आयोग , मंडल निगम , बोर्ड में हमारे यादव समाज के लोगो को भी जनसंख्या के अनुरूप स्थान मिले गौ सेवा आयोग, एवं दुग्ध महासंघ में केवल यादव समाज के प्रतिनिधि मण्डल की नियुक्ति हो, छत्तीसगढ़ राज्य के रावत जाति को केंद्रीय सूची के शामिल किया जाए, बलौदा बाजार हिंसा आगजनी मामले में बंद भिलाई विधायक देवेंद्र यादव एवं निर्दोष लोगों की निशर्त रिहाई किया जाए, वनांचल में वर्षो से निवासरत यादव समाज के लोगो को वन अधिकार पट्टा प्रदान किया जाए।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3