ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी पुस्तक विक्रेता स्टोर "बुकटोपिया" ने डॉ. प्रतीक उमरे द्वारा लिखी गई फिक्शन नॉवेल का शुरू किया विक्रय
दुर्ग नगर निगम के भाजपा के पूर्व एल्डरमैन युवा लेखक डॉ. प्रतीक उमरे द्वारा लिखी गई फिक्शन नॉवेल "विश आई कुड फॉरगेट यू" का ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी पुस्तक विक्रेता स्टोर "बुकटोपिया" द्वारा विक्रय प्रारंभ किया गया है। बुकटोपिया,ऑस्ट्रेलिया का एक ऑनलाइन बुकस्टोर है,जिसकी स्थापना साल 2004 में सिडनी में हुई थी।यह ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन बुकसेलर है,पिछले कुछ सालों में,उन्होंने 3.5 मिलियन से ज़्यादा ऑर्डर और डिलीवरी पूरी की हैं।उन्हें ऑस्ट्रेलियाई बिजनेस अवार्ड्स, ऑनलाइन रिटेल इंडस्ट्री अवार्ड्स और अन्य जैसे प्रतिष्ठित निकायों से कई पुरस्कार मिले हैं।"विश आई कुड फॉरगेट यू" डॉ. प्रतीक उमरे द्वारा लिखी गई पहली अंग्रेजी उपन्यास है।
उन्होंने बताया कि उपन्यास की काल्पनिक कहानी दुर्ग के परिदृश्य पर आधारित है। यह एक रोमांचकारी नॉवेल है।पुस्तक का विषय पहला प्यार है। कहानी के जरिए यह बताया गया है कि लोग कितनी भी कोशिशों के बाद भी अपने पहले प्यार को कभी भूल नही पाते लेकिन हमेशा युवा वर्ग को प्रेम की असली परिभाषा को समझने की आवश्यकता है,जिससे युवा प्रेम की आड़ में गलत रास्ते को ना चुनें,उपन्यास के जरिए दुर्ग की संस्कृति, जीवनशैली को देश भर में प्रसिद्ध करना उनका उद्देश्य है।