सारंगढ़ बिलईगढ़ में उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से नवाज़ा गया- धर्मेंद्र कुमार श्रवण

सारंगढ़ बिलईगढ़ में उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से नवाज़ा गया- धर्मेंद्र कुमार श्रवण

सारंगढ़ बिलईगढ़ में उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से नवाज़ा गया- धर्मेंद्र कुमार श्रवण

सारंगढ़ बिलईगढ़ में उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से नवाज़ा गया- धर्मेंद्र कुमार श्रवण



छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित बहुआयामी संस्था शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के संयोजक व संस्थापक डॉ. शिवनारायण देवांगन आस, शिक्षा के प्रमुख सलाहकार डॉ. प्रमोद कुमार आदित्य, जिला अध्यक्ष लोकनाथ तांडे , वरिष्ठ पदाधिकारी व सदस्यों के संयोजकत्व एवं आयोजकत्व में भव्य उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान 2024 का आयोजन साहू भवन सारंगढ़ में किया गया। मुख्य
 अतिथि श्री टंक राम वर्मा खेल, युवा कल्याण राजस्व आपदा एवं प्रबंधन मंत्री छत्तीसगढ़ शासन अध्यक्षता कौशलेंद्र पटेल शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ एवं सांरगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े,बिलईगढ़ श्रीमती कविता प्राण लहरे एवं अन्य प्रतिष्ठित सम्मानीय प्रबुद्ध वर्ग के सानिध्य में श्री धर्मेंद्र कुमार श्रवण व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खलारी विकासखंड डौडी को शिक्षा व साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य ,साहित्यिक सेवा , उल्लेखनीय व प्रशंसनीय योगदान हेतु उन्हें उत्कृष्ट शिक्षक रत्न सम्मान 2024 श्रीफल, मोमेंटो, पुष्प गुच्छ एवं सम्मान पत्र से नवाजा गया..।

शिक्षा के क्षेत्र में पर्यावरण, गणित, विज्ञान एवं अन्य विषयों में अलख जगाने वाले धर्मेंद्र कुमार श्रवण जी वर्तमान में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 2024 में महामहिम राज्यपाल रमेन डेका एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय के करकमलों द्वारा 5 सितंबर 2024 को राज्यपाल सम्मान पुरस्कार से नवाजा गया था । 

शिक्षा के साथ-साथ साहित्य सेवा में भी अपने भविष्य को दृढ़ संकल्पित भाव से पैनी लेखनी द्वारा संवारने का जो काम किया है वह सचमुच बेमिसाल है । 
कोरोनाकाल के समय से उन्होंने विविध साहित्यों का अध्ययन किया खाली समय में उस मौके को तलाश किया .. उस सुनहरे अवसर का सदुपयोग करते हुए अपने ज्ञान रुपी आलौकिक व दिव्य पुंज को जगमगाने का सफल प्रयास रहा और लेखनी उठायें और अंतसमन के भावों के माध्यम से समसामयिक घटनाओं , लोक संस्कृति को जोड़ने व आसपास के घटनाओं को दृष्टिगत करते हुए त्वरित गीत,कहानी, कविता,लघुकथा जैसे विधाओं को संवारने का अद्भुत काम किया । 

इस तरह से शिक्षा व साहित्य के क्षेत्र में सांस्कृतिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, सामाजिक, धार्मिक, आध्यात्मिक जैसे मंचों से सम्मानित हो चुके हैं ।
उनके इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय काव्य कवि संगम बालोद, मधुर साहित्य समिति बालोद, काव्य कलश कला एवं साहित्य मंच खरसिया, हस्ताक्षर साहित्य समिति दल्लीराजहरा, साहित्य सृजन संस्थान रायपुर,नाॅवेल टीचर्स क्रिएटीव फाउंडेशन बालोद, शिक्षक कला व साहित्य अकादमी दुर्ग छत्तीसगढ़, साहित्यिक सांस्कृतिक वक्त मंच रायपुर, प्रेरणा साहित्य समिति बालोद , जिला के समस्त शिक्षकगण एवं विभिन्न साहित्यिक मंचो शुभकामनाएं संप्रेषित किए हुए हैं ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3