तिल्दा नेवरा: क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन मे पहुंचे विधायक गुरु खुशवंत साहेब

तिल्दा नेवरा: क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन मे पहुंचे विधायक गुरु खुशवंत साहेब

तिल्दा नेवरा: क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन मे पहुंचे विधायक गुरु खुशवंत साहेब

तिल्दा नेवरा: क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन मे पहुंचे विधायक गुरु खुशवंत साहेब


आरंग के विधायक और युवाओ के प्रेरणा श्रोत गुरु खुशवंत ने किया बिलाड़ी मे विकास कार्यो की घोषणा, 
तिल्दा के समीपस्थ ग्राम पंचायत बिलाड़ी मे क्रिकेट प्रतियोगिता का इनाम वितरण कार्यक्रम रखा गया था। जिसमे बिलाड़ी की टीम प्रथम स्थान प्राप्त किया। ग्राम नकटी जलसो की टीम ने द्वितीय और , ग्राम मनहोरा की टीम तृतीय , ग्राम धनेलि कि टीम ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम में आरंग के युवा विधायक गुरु खुशवंत साहेब मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित हुए।कार्यक्रम की अध्यक्छता ग्राम पंचायत बिलाड़ी के सरपंच श्रीमती सोना श्रवण यदु और विशिष्ट अतिथि के रुप मे अनुराधा वर्मा(पूर्व सरपंच तुलसी) ,सौरभ जैन, गौरव अग्रवाल (गोलू) आदर्श अग्रवाल और समस्त पंच गण उपस्थित हुए। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा सभी खिलाड़ियों को इनाम वितरण किया गया।

तत्पश्चात सरपंच प्रतिनिधि पंकज यदु द्वारा विधायक गुरु खुशवंत साहेब से ग्राम बिलाड़ी के लिए 15 लाख् के विकाश कार्यो की मांग रखी गई। जिसमे गुरु खुशवंत साहेब ने समस्त कार्यों पर हामी भरते हुए बिलाड़ी पंचायत को 15 लाख रूपए के विकास कार्यों का सौगात दिया गया। विधायक गुरु खुशवंत ने कहा की 15 दिन के भितर सभी मांगो को हमारे विष्णु देव साय जी की सरकार साय साय पूर्ण करेगी।
 
मंच मे सभी ग्रामवासियो को बधाई दिये और कहा की ग्राम बिलाड़ी से हमारा पुराना लगाव रहा है।और जो विकास इस पन्चवर्सीय मे सरपंच द्वारा कराया गया है वह काबिले तारीफ़ है।और आने वाले दिनों मे हम ग्राम बिलाड़ी को और भी विकशित बनाने मे पुरा सहयोग प्रदान करेंगे।

  मंच संचालन पंकज यदु सरपंच प्रतिनिधि द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे उपसरपंच संतोस निसाद, छ्गन वर्मा ,चुन्नी वर्मा ,मुकेश वर्मा ,हरिचंद यदु,किशन कुर्रे,दिनेश निषाद,दादू भोसले,,नीलकंठ निसाद सहित ग्रामवासि एवम् गणमान्य लोग कार्यक्रम मे उपस्थित थे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3