संकुल नया बाजार राजहरा अंतर्गत प्राथमिक शाला खम्हा रटोला 02 मे "न्योता भोज" का आयोजन किया गया.
संकुल नया बाजार राजहरा अंतर्गत प्राथमिक शाला खम्हा रटोला 02 मे "न्योता भोज" का आयोजन किया गया. संस्था के शिक्षक राजमल जैन ने अपने जन्मदिन के अवसर पर बच्चों को न्योता भोज कराया. न्योता भोज मे बड़ा, पूड़ी, चॉकलेट, गुलाबजामुन, दाल चांवल, सलाद बच्चों को परोसा गया!
न्योता भोज मे संकुल अंतर्गत 4 प्राथमिक एवं 2 माध्यमिक से एक -एक शिक्षकों, रसोइया, smc सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया.संकुल प्राचार्य एवं सभी शिक्षकों ने राजमल जैन संकुल समन्वयक को बधाईया प्रेषित की.शिक्षकों मे श्रीमती रेणुका उइके, विनीता भुआर्य, सुश्री किरण श्रीवास्तव, लेखराज साहू, योगेंद्रनाथ देवांगन, ब्रह्मईया रेड्डी, नीलम भुआर्य,श्रीमती अनिता ठाकुर, गजभिये मैडम, ओमप्रकाश सोयाम सर, श्रीमती जयंत्री ठाकुर उपस्थित रहे.