भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रियव्यापी सदस्यता अभियान महापर्व 2024 की शुरुआत हुई

भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रियव्यापी सदस्यता अभियान महापर्व 2024 की शुरुआत हुई

भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रियव्यापी सदस्यता अभियान महापर्व 2024 की शुरुआत हुई

भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रियव्यापी सदस्यता अभियान महापर्व 2024 की शुरुआत हुई


भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ने कांकेर लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद भोजराज नाग जी को प्राथमिक सदस्यता दिलवाकर जिले में सदस्यता अभियान की शुरुआत की
 
इस सदस्यता अभियान कार्यक्रम में वरिष्ठ बुद्धिजीवी व समाज प्रमुखों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया

2 सितंबर से शुरू हुए इस महापर्व अभियान में सर्वप्रथम देश के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को सदस्यता दिलवायी, उसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर यह अभियान शुरू हुआ, इसी क्रम में प्रदेश में 3 सितंबर को प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय जी को सदस्यता दिलवाई इसी क्रम में यह अभियान जिले में पहुंचा और 3 तारीख बुधवार को जिला अध्यक्ष श्री पवन साहू ने कांकेर लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद माननीय भोजराज नाग जी को सदस्यता दिलवायी इसी सदस्यता अभियान के कार्यक्रम में सांसद जी के सदस्यता लेते ही जिले के पदाधिकारीयों ने सदस्यता ली, साथ ही जिले व शहर के आये समाज प्रमुखों ने भी सदस्यता ली।

सदस्यता अभियान के जिला प्रभारी व जिला महामंत्री राकेश छोटू यादव ने अपने उद्बोधन में कहा -सदस्यता महापर्व 1 सितंबर से 25 सितंबर के प्रथम चरण सदस्यता अभियान 2024 में , देश के 6 राष्ट्रीय पार्टी +57 राज्य स्तरीय पार्टी और 2764 गैर मान्यता प्राप्त दल है, उसमें केवल भाजपा ही अपने इस संविधान पर चलने वाली पार्टी है, विश्व की सबसे बड़ी पार्टी जिसके 18 करोड़ सदस्य होते हुए भी अनुच्छेद 9 के अंतर्गत हर 6 वर्षों में सदस्यता अभियान को रिन्यूएबल करते हैं।
सदस्यता अभियान हेतु 17 अगस्त राष्ट्रीय कार्यशाला के पश्चात 20 अगस्त प्रदेश 22 अगस्त को देश के 777 जिलों में वह 27- 28 -29 अगस्त को देश के सभी 11486 मंडलों एवं 30- 31 अगस्त तक 4 लाख से अधिक बूथों पर यह कार्यशाला आयोजित की गई।
मोदी जी का काम एवं भाजपा का राष्ट्रवादी विचारधारा ,सर्वव्यापी, सर्व समावेशी , दार्शनिक, अवधारणा लोगों के दिलों तक पहुंची है, अब उसे दल तक पहुंचाने का काम सदस्य अभियान के माध्यम से करेंगे।

जिला अध्यक्ष पवन साहू ने कहा - प्रदेश के रायपुर में माननीय विष्णु देव साय जी की सदस्यता करने के बाद पूरे देश भर के 777 जिलों में आज हम सब की नवीन सदस्यता होनी है, उसके लिए आज बालोद के भी हम जिला कार्यालय से जिले के सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर नवीन सदस्यता करने हम सभी इकट्ठा हुए हैं, 9 मंडलों के सदस्यता प्रभारी गण सभी मंडलों के लोकसभा चुनाव में जिन मतदान केंद्रों पर प्रथम स्थान जिन-जिन मतदान केंद्रो ने परिणाम लाया है, उन सभी मतदान केंद्रों से भी उपस्थित नीचे से ऊपर तक उस स्थिति तक बैठे हमारे सभी पदाधिकारी गण हम सब आज विश्व के उसे राजनीतिक दल जिस राजनीतिक दल ने सबसे ज्यादा संख्या में अपनी सदस्यता 2014 में 13 से 14 करोड़ सदस्यता ली, इस दल के सदस्य बनने के लिए 2019 के बाद आज 2024 में पुनः 2 सितंबर के बाद 15 अक्टूबर तक यह सदस्यता अभियान चलानी है, और जिले के बाद मंडलों में 5 व 6 को 7-8-9 को सभी शक्ति केंद्रों पर सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे, 10 तारीख के बाद बूथों पर प्रदेश के पदाधिकारी जिले के पदाधिकारी मंडल के पदाधिकारी अपने-अपने बूथों पर यह सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे और टोली बनाकर भी सदस्यता करवाई जाएगी, मित्रों यह वह दल है जिस दल के गठबंधन के रूप में 21 राज्यों पर नेतृत्व करने वाला दल है, 13 राज्य ऐसे राज्य है जहां पर विशुद्ध रूप से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा हमारे नेताओं के द्वारा मुख्यमंत्री से लेकर सरकार चलाने की जिन-जिन योजनाओं को लेकर माननीय मोदी जी काम कर रहे हैं, जिन विचारधाराओं को लेकर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने जनसंघ की स्थापना की थी, उन सभी विचारधाराओं को लेकर चलने वाला उस दल के साथ हम सब का परम सौभाग्य है, ऐसे अवसर पर इस अवसर को इस कालखंड में माननीय मोदी जी सारिका नेता मिला जिसके नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत का डंका बजता है, इस कार्यक्रम में आए हुए सभी समाज के प्रमुख का अभिवादन करता हूं स्वागत करता हूं जो मोदी जी के हाथ को मजबूत करने के लिए समाज के मूर्धन्य लोगों का और सभी लोगों की सहभागिता विश्व के जननायक माननीय नरेंद्र मोदी जी के हाथ मजबूत करने के लिए हम सब की महत्ती आवश्यकता है,

यशवंत जैन ने कहा-हमारी पार्टी विचारधारा से चलने वाली पार्टी है, हमारे जनसंघ नेताओं की विचारधारा देश से जुड़ी थी, वंदे मातरम राष्ट्रगीत होना चाहिए ,जम्मू कश्मीर भारत का हिस्सा होना चाहिए, यह सब मुद्दे भारत के मुद्दे थे, उसको लेकर यह यात्रा शुरू हुई ,और विचारधारा पर चलने वाली पार्टी भारतीय जनता पार्टी है, कुछ लोग से शुरू हुई यात्रा आज हमारा कारवां इतना विशाल हो गया है, कि हम दुनिया की अच्छी पार्टी है, मित्रों सदस्य बनना याने एक विचारधारा से जोड़ना।
2 तारीख को मोदी जी सदस्य बने 3 तारीख को विष्णु देव साय जी सदस्य बने और आज सौभाग्य है बड़ी प्रसन्नता है कि आज सब ने सदस्यता अभियान की शुरुआत कर दी हम को एक लक्ष्य पूरा करना है आज देश के समक्ष चुनौती है भारतीय जनता पार्टी का मजबूत होना यानी देश का मजबूत होना, हमारा एक सपना है आजादी के 100 साल पूरे होंगे पूरी दुनिया के सामने भारत विकसित भारत रूप में खड़े हो, इसलिए भारतीय जनता पार्टी से लोगों को जोड़ना है, समाज के सभी वर्गों को इससे जोड़ना है अंतिम व्यक्ति तक हमें पहुंचना है तभी भारत विश्व गुरु बनेगा।

सांसद भोजराज नाग जी ने कहा - यदि कार्यकर्ता पार्टी में काम कर रहे है, निस्वार्थ भाव से काम कर रहे है, तो उसका फल उसे मिलेगा, हमारी सरकार जितनी भी जन कल्याणकारी योजना चल रही है उसका लाभ गरीब परिवार को मिलता है उसका भी पुण्य हमारे खाते में आ जाता है क्योंकि हमारे कार्यकर्ता के मेहनत से ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है सरकार की योजनाओं का लाभ उस गरीब व्यक्ति को मिलता है जरूरतमंद व्यक्ति को मिलता है अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक सरकार के विकास की योजना पहुंचती है तो उसमें हमारा महत्वपूर्ण योगदान है जैसे हम पूजा पाठ करते हैं तो हमें पुण्य मिलता है इस तरह भाजपा में काम करते रहते हैं तो उसमें भी हमें पुण्य की प्राप्ति होती है इसके साथ ही आज हम दुनिया में देख रहे हैं भारत में प्राचीन इतिहास रहा है चाहे महाभारत काल हो रामायण काल हो चाहे देव असुरों के संग्राम का काल हो चाहे राजा हो महाराजाओं के युद्ध का काल हो उसमें हमेशा धर्म के पक्ष में ही विजय हुई है, आने वाले समय में दुनिया को कोई मार्गदर्शन देने वाला देश है तो वह भारत देश होगा और आज भारत देश का नेतृत्व करने वाला कोई महापुरुष है कोई यशस्वी योगी है तो वह माननीय नरेंद्र मोदी जी है पुराने जमाने में भी महाभारत काल में दुनिया को गीता ज्ञान के माध्यम से एक आदर्श जीवन के बारे में बताया था, आदर्श चिंतन दिया था और आज नरेंद्र मोदी जी गरीब कल्याण योजना के बारे में दुनिया में शांति स्थापित करने के लिए जो दुनिया के लोग हैं जैसे पिछले करोड़ों महामारी के कार्यकाल को देखे दुनिया के बड़े-बड़े देश जैसे अमेरिका रूस जापान ऐसे लोगों को भी कुछ नहीं सूझ कुछ दिखाई नहीं दिया ऐसे समय में नरेंद्र मोदी जी ने क्या किया दिया जलाने का काम किया ताली बजाने का काम क्या है इसका मतलब यह है कि हमारी सूक्ष्म शक्ति हमारे अंदर है जो हमारी बाहरी शक्ति है उससे कई गुना हमारे अंदर शक्ति होती है और जो भी अंदर की शक्ति है उसको जागने से भगवान की शक्ति जागृत होती है इसलिए हम सब पूजा करते हैं इसलिए हम उपासना करते हैं 30 त्यौहार रीति रिवाज परंपरा जो हमारे भारत देश में है कोई ना कोई रूप में उसे अदिति शक्ति को अदृश्य शक्ति को जिसे हम भगवान कहते हैं परमात्मा कहते हैं उसे शक्ति को त्याग तपस्या के माध्यम से जागृत करने की कोशिश करते हैं दुनिया को बचाने के लिए दुनिया को मार्गदर्शन देने के लिए सही रास्ते पर लाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सरकार 2047 तक अनवरत बनना चाहिएइसके लिए आज हम सबको भाजपा के कार्यकर्ताओं को 10 करोड़ से भी अधिक सादिष्ठा करने की आवश्यकता है इतने सालों से हम देख रहे हैं कांग्रेस पार्टी या अन्य पार्टी की विचारधारा ना तो देश के प्रति है ना ही समाज के प्रति ना दुनिया के प्रति है उनका सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए है, आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा भारत फिर से उसे गौरव को प्राप्त करने के लिए अवसर हमारे पास है इसलिए मैं सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि भाजपा का सदस्य बनकर हम इस पुण्य को प्राप्त कर सकते हैं।

लोकसभा चुनाव में जिस बूथों से भारतीय जनता पार्टी सर्वाधिक मतों से विजई हुई उस बूथ को ₹25000 की राशि इनाम के स्वरूप प्रदान की गई, जिसमें बूथ क्रमांक 22 पररास बालोद, बूथ 212 कनेरी गुरुर, बूथ 78 ग्रामीण बालोद, बूथ 141 चिखलाकसा डौंडी, बूथ 81 भेंडी डौंडीलोहारा,212 बूथ दल्ली राजहरा, बूथ 115 सलौनी अर्जुंदा, बूथ 18 कसही खेरथा,191 देवरी आ गुण्डरदेही सामिल है।इस कार्यक्रम में बालोद जिले व शहर से समाज प्रमुखों को आमंत्रित किया गया।

जिसमें प्रमुख रूप से डोमार सिंह कुंवर पद्मश्री, जगदीश देशमुख साहित्यकार,  छगन यदू  ठेठवार समाज, अजय साहू अधिवक्ता, डॉ चावड़ा मराठा समाज, मदन साहू  साहू संघ, हाजी सलीम तिगाला मुस्लिम समाज , सदर शाहिद खान मुस्लिम समाज, अश्वन बारले संरक्षक सतनामी समाज, स्व. चंदू लाल चंद्राकर परिवार से मनोज चंद्राकर जी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर पूर्व विधायक प्रीतम साहू , पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू, पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार, पूर्व जिला अध्यक्ष लेखराम साहू,वरिष्ठ नेता यज्ञदत्त शर्मा, महामंत्री चेमन देशमुख, महामंत्री राकेश छोटू यादव, उपाध्यक्ष किशोरी साहू, देवेंद्र जायसवाल, नरेश यदु ,त्रिलोकी साहू, ठाकुर रामचंद्राकार, कोषाध्यक्ष दिलीप शर्मा ,मंत्री नरेश साहू ,शरद ठाकुर, जयेश ठाकुर,कृतिका साहू, मंडल अध्यक्ष -प्रेम साहू, कौशल साहू, टिनेश्वर बघेल, दुष्यंत कुमार सोनवानी, प्रणेश जैन,रूपेश कुमार, सुरेश निर्मलकर, राकेश द्विवेदी,होरीलाल रावटे ,पुष्पेंद्र चंद्राकर, मीना साहू, ललिता साहू , जितेन्द्र साहू ,अकबर तिगाला , तोमन साहू, मिडिया प्रभारी कमल पनपालिया,अनु देवी देशमुख ,दिनेश्वरी सिंन्हा, सरोजिनी साहू ,राजेश्वरी साहू, मोहिनी देवांगन, संजू कोमार्य, पूनम साहू बैसाखी साहू ,अरुण साहू ,खेमलाल देवांगन, पलास गुप्ता, संदीप कुमार जैन, सुरेंद्र देशमुख, कमलेश सोनी, संतोष कौशिक, विश्वास गुप्ता, कमलेश पांडे, सत्येंद्र साहू ,लीलाराम सोनबर, आशीष साहू ,मितेश साहू ,दानवीर साहू, संजय साहू ,मनोहर लाल सिंन्हा , डिशोक जांगड़े , संदीप परते, हरीश निषाद, भुवन लाल निषाद, राहुल शर्मा ,जितेंद्र कुमार साहू ,महेंद्र सिंह, लालचंद लुनिवाल, विनोद कौशिक, जसराज शर्मा, राजेंद्र कानेकर, अब्दुल इब्राहिम, मदन माहिती, दिनेश कुमार, दिनेश साहू ,सदानंद साहू, भीखी मसीया ,संगीता साहू, प्रकाश चंद नाहर, राम सहाय साहू ,रमेश सोनवानी ,नंदकिशोर शर्मा , मेहतर नेताम, भुवन लाल साहू ,राजेश दीवान, चंदन लाल सिंह, टुमन लाल साहू, दारा सिंह भोसार्य ,सोमेश साहू दुर्जन साहू, सुरेश जयसवाल ,गिरधरलाल ठाकुर, लेखराज सहीरो, एवन साहू, चिंताराम साहू ,डॉ वीरेंद्र साहू, यशवंत कुमार साहू,संगीता साहू, पार्टी के सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3