शहीद भगत सिंह की जयंती पर बोले जिला मीडिया प्रभारी अभिषेक टंडन- भगत सिंह का शौर्य आज भी युवाओं को प्रेरित करता है
भगत सिंह की जयंती पर अभिषेक टंडन ने उन्हें याद करते हुए नमन किया है।
छत्तीसगढ़ दुर्ग: आज शहीद भगत सिंह की जयंती है। इस खास मौके जिला मीडिया प्रभारी पूर्व खेल प्रकोष्ठ जिला संयोजक अभिषेक टंडन ने उन्हें याद करते हुए नमन किया है। बता दें, स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख सेनानी और क्रांतिकारियों में से एक भगत सिंह थे। आजादी के दौरान भगत सिंह की शौर्य गाथाओं और विचारों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनका मानना था कि, स्वतंत्रता महत्वपूर्ण है और भारतीयों को इसकी प्राप्ति के लिए संघर्ष करना चाहिए। उनका जन्म 28 सितंबर 1907 को हुआ था। वह आजादी की मांग को लेकर जेल भी गए और सजा होने पर हंसते हंसते फांसी के फंदे से झूल गए, लेकिन आखिरी सांस तक इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाते रहे।
अभिषेक टंडन ने कही यह बात:
जिला मीडिया प्रभारी अभिषेक टंडन ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक, शहीद भगत सिंह जी की जयंती पर हम सब सादर नमन करते हैं। शहीद भगत सिंह जी ने छोटी सी उम्र में ही देशप्रेम, साहस और बलिदान से भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के स्वर्णिम इतिहास में अपनी अमिट छाप अंकित कर दी। उनका शौर्य आज भी युवाओं को प्रेरित करता है। मुझे पूरा विश्वास है कि उनसे प्रेरणा लेकर युवा पीढ़ी देश के लिए पूरी जिम्मेदारी से काम करेगी।"