दल्ली राजहरा मॉडर्न आर्ट क्लब डीमैट में धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया
जैसा कि आप जानते हैं दल्ली राजहरा मॉडर्न आर्ट क्लब में प्रत्येक वर्ष सभी उत्सव एवँ तीज त्यौहार बड़े ही हर्ष एवँ उल्लास के साथ मनाता आ रहा है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिक्षक दिवस पर सर्वप्रथम डॉक्टर राधाकृष्णन सर्वपल्ली एवँ माँ सरस्वती की पूजा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। सर्वप्रथम गुरु वंदना मंजू कथूरिया के द्वारा किया गया इसके बाद केक कटिंग में D - mac सभी सदस्य सभी सदस्य उपस्थित थे। दामिनी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के ऊपर कविता की प्रस्तुति, मोनिका एवं वीणा द्वारा गीत की प्रस्तुति, ग्रुप डांस सत्य , मोनिका, गायत्री , ऐश्वर्या , महक , डुएट नित्य में खुशबू एवँ हेम, सोलो डांस शिल्पा , श्रया,गीता साथ ही ओल्ड इस गोल्ड ग्रुप डांस सॉन्ग पर द्रौपदी, दामिनी, अनुराधा के द्वारा प्रस्तुति दी गई,इसके अलावा D MAC में अंताक्षरी,गेम और रैंप वॉक पूर्णिमा मैम , निकिता के द्वारा कराया गया,साथ ही इसके बाद विजय बोरकर,मिलन, श्रीजीत को उपहार के साथ शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी।
9 साल पहले D MAC की स्थापना की गई थी जिसमें अब तक हजारों महिलाएं एवं बच्चे इस संस्था से प्रशिक्षण ले चुके हैं और D MAC की वजह से बच्चे मोबाइल एवं वीडियो गेम से दूर होकर कला के क्षेत्र में आगे आ रहे हैं जिससे बच्चों की पर्सनैलिटी डेवलपमेंट एवं टीमवर्क का ग्रोथ देखा गया है।
कई महिलाएं जो घरेलू कार्य एवं परिवार के कार्यों तक ही सीमित रह जाती है,ऐसी महिलाए D MAC से जुड़ने के पश्चात उनके उत्साह,स्वास्थ्य एवं अन्य कार्यों के प्रदर्शन में वृद्धि हुई है। D MAC में प्रशिक्षण ले रही सभी महिलाओं में हेल्थ स्वास्थ्य के साथ उनके व्यक्तित्व में भी विकास हो रहा है।