सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा नेताओं ने चलाया स्वच्छता अभियान
बालोद:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर 02 अक्टूबर तक मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम बोरगहन तथा रजोली में जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मेादी अंत्योदय से आत्मनिर्भर भारत की दिव्य संकल्पना को साकार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जैसा यशस्वी प्रधानमंत्री मिलना देशवासियों के लिए सौभाग्य की बात है जिन्होंने वैश्विक स्तर पर भी भारत की साख मजबूत की है। उनकी मजबूत इच्छा शक्ति की बदौलत ही आज आत्म निर्भर भारत का सपना साकार होता नजर आ रहा है।
उनके द्वारा स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की गई जिसका उद्देश्य भारत को स्वच्छ और स्वस्थ बनाना है स्वच्छ भारत अभियान के माध्यम से, लोगों को अपने आसपास के माहौल को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने के लिए प्रेरित किया जाता है। यह न केवल देश को स्वच्छ बनाने में मदद करता है, बल्कि लोगों को स्वच्छता के महत्व को समझाने और उसे अपनाने के लिए प्रेरित भी करता है। इस दौरान संत चंद्राकर सरपंच मोपेंद्र साहू ओमप्रकाश ठाकुर सरपंच दयाराम सिन्हा मिलन साहू त्रयोदय मुकेश वागीश बघेल गोविन्दा बघेल भावेश बघेल आदि सहित भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।