बालोद जिले में 7 वर्ष की नाबालिग के साथ हुए जघन्य अपराध कि जांच हेतु आम आदमी पार्टी ने जांच टीम गठित की
संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र की धरती आज एक बार फिर 7 साल की एक मासूम बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के कारण शर्मसार हो गया है। मामला गुरुर विकास खण्ड के एक गांव में संचालित पोल्ट्री फार्म का बताया जा रहा है जहां पर सात वर्ष की एक मासूम बेटी के साथ अनैतिक कृत्य (दुष्कर्म ) किए जाने की घटना हुई है। घटना की जांच हेतु आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ द्वारा जांच दल का गठन किया गया है,बालोद जिले में 7 वर्ष की नाबालिग के साथ हुए जघन्य अपराध और फिर से प्रदेश में चर्मराय कानून व्यवस्था कि जांच हेतु जांच टीम शनिवार को मामले की जांच करने पहुंचेगी,वहीं मामले को लेकर आम आदमी पार्टी गृह मंत्री एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री का पुतला दहन भी करेगी।