संकुल केंद्र पचरी के विद्यालयों में मनाया गया शिक्षक दिवस
विकास खण्ड तिल्दा नेवरा अंतर्गत संकुल केंद्र पचरी के विद्यालयों में शिक्षक दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया l पूर्व माध्यमिक शाला आलेसूर , छड़िया,पचरी एवं कुम्हारी के विद्यार्थियों ने श्रद्धाभाव से अपने गुरुजनों का सम्मान किया l प्राथमिक शाला पचरी, छड़िया, मधईपुर, आलेसूर, कुम्हारी एवं नहरडीह में इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया l इस अवसर पर संकुल प्राचार्य प्रकाशचंद्र गिलहरे द्वारा सभी शिक्षकों को बधाई और शुभकामनायें दी गई l