नृत्यकला को निखारने का मंच है डांस प्रतियोगिता : पुष्पेंद्र चंद्राकर
ग्राम भाठागाँव बी में हुआ रिकॉर्डिंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन
बालोद:- नवयुवक गणेश उत्सव समिति भाठागांव बी के तत्वावधान में समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से भव्य रिकॉर्डिंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन के लिए अनेक पुरस्कार रखे गए। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर उपस्थित होकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। वहीं अध्यक्षता सरपंच संध्या साहू ने किया, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सरपंच रिकेश साहू, भानी ठाकुर, विजय साहू, उपसरपंच धनेश्वर साहू उपस्थित हुए। आतिथ्य उद्बोधन में मुख्य अतिथि पुष्पेंद्र चंद्राकर ने कहा कि डांस करने वाले कलाकारों का अपनी कला को दिखाने का सर्वोत्तम मंच रिकॉर्डिंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन है, जिसमे डांस दिखाने का अवसर मिलता है, सामूहिक, एकल, युगल नृत्य के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुति देकर स्थान अर्जित करते हैं, वास्तविक में इन कलाकारों का सर्वश्रेष्ठ इनाम दर्शक दीर्घा द्वारा मिले उत्साहवर्धन तालियों की गड़गड़ाहट है जो कलाकारों को आगे बढ़ने का प्रोत्साहित करती है। उन्होंने पूर्व में अपने मद से मंदिर निर्माण के लिए 50 हजार रूपये की राशि से बन रहे मंदिर निर्माण पर प्रसन्नता व्यक्त की। सरपंच संध्या साहू ने कहा कि डीजे की धुन में पैर थीरकने लग जाते हैं, और कलाकारों का सुंदर प्रस्तुति मन मोह लेती है, उन्होंने प्रतिभागियों की कला की सराहना किए। इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य, श्रीमती अरुण यादव ,दयाराम सिन्हा, मिलन साहू ,गोविंदा बघेल ,अरुण निषाद ,राजा सेन,हेमचन्द निषाद ,पवन निषाद ,पुष्पेंद्र यादव,खोमेश धनकर, नीलम धनकर ,पूनम यादव, प्रीतम साहू , राजेश निषाद, भोजलाल ठाकुर ,गोवर्धन सिंह ठाकुर ,गोपी राम निषादप्रतिभागी कलाकार तथा कलाप्रेमी दर्शक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।