समाज के लिए शिक्षक का योगदान महत्वपूर्ण :- गहरवार
दल्लीराजहरा। एक अच्छे समाज के निर्माण में शिक्षक की भूमिका अत्यंत ही महत्वपूर्ण होती है। शिक्षक ही राष्ट्र निर्माता भी होता है। एक शिक्षक समाज की दिशा एवं दशा बदल सकता है।
उक्त बाते सीजेएम माइंस आईओसी राजहरा एवं डीएव्ही प्रबंधन समिति के चेयरमेन श्री आर.बी. गहरवार ने शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर कही। विशिष्ट अतिथि के रूप में राजहरा महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती रेखा सिंग गहरवार उपस्थित थीं। भारत के द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर विद्यालय के मल्टीपर्पस हॉल में में शिक्षक दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्राचार्या श्रीमती अल्का शर्मा ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि राष्ट्रोत्थान में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है।
उन्होंने इस अवसर पर विद्यालय के ऐसे बच्चे जिन्होने इस वर्ष नीट, इंजिनियरिंग एवं क्लेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर देश के विभिन्न उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश प्राप्त किया है। उन्हें बधाई भी दिया। पश्चात् बच्चों ने एक सुमधुर समूह गान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षक शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत ड्रामा, जिसका सभी ने मुक्तकंठ से सराहना की। आज विद्यालय में सबसे प्रमुख कार्यक्रम था, कक्षा 12वीं के बच्चों ने शिक्षकों की भूमिका अदा करते हुए अध्यापन कार्य किया। जिसमें सर्वश्रेष्ठ अध्यापन के लिए पुरूस्कार भी रखे गए थे। जिसमें सर्वश्रेष्ठ शिक्षण कार्य हेतु प्रथम पुरुस्कार के लिए मुस्तफा, द्वितीय अंजली चक्रवर्ती एवं अनुष्का सोनी ने तृतीय स्थान के साथ ही साथ ओम सिन्हा एवं कशीका पटेल को विशेष प्रोत्साहन का पारितोसिक दिया गया।
इस अवसर पर शिक्षकों को मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि के द्वारा उपहार देकर सम्मानित भी किया गया। शिक्षक दिवस के इस गरिमामयी समारोह में डीजीएम टी.ए. मंगेश जी सहित पैरेन्ट्स रिप्रजेन्टेटिव्ह विजय भंज एवं यशपाल सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक आर.पी. वर्मा ने सभी उपस्थितजनो के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक संतोष वर्मा एवं श्रीमती अंजना शर्मा के द्वारा किया गया।