तिल्दा नेवरा: रायकोना के शिवा साहू की तरह जांजगीर-सक्ती में भी महाठगी, सामान्य शिक्षक के बेटे ने खड़ा किया अवैध ट्रेडिंग का काला साम्राज्य
जांजगीर के छोटे से गांव में किसके सह पर फलफूल रहा है अवैध ट्रेडिंग का धंधा
महादेव सट्टा एप के कारण जिनके मुख्यमंत्री निपट गए, उस पार्टी के विधायक का धौंस दिखाकर युवाओं को बर्बाद करने का धंधा
शिक्षक माता पिता के बेटे ने कैसे बनाया करोड़ों की संपत्ति, क्या है इसका ओड़िशा कनेक्शन
रायपुर/जांजगीर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल बहुचर्चित महादेव सट्टा ऐप मामले में घिरे हुए हैं। जिसके चलते इनकी सरकार गिर गई। इसके बाद भी कांग्रेसी नेता नहीं सुधरे है। इसी प्रकार का एक नया मामला जांजगीर-चांपा और सक्ती जिले से सामने आया है। शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है। इस अवैध ट्रेडिंग में कांग्रेस नेता और जांजगीर-सक्ती के विधायक का नाम भी सामने आ रहा है। जिसमें पैसा डबल करने का झांसा देकर भोले-भाले लोगों को फांसा जा रहा है। इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने राज्य की जांच एजेंसा से की है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार ने ऐसे अवैध धंधों पर कार्रवाई की बात कही थी। क्योंकि सरकार ने महादेव सत्ता ऐप मामले की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंप दी है। अब इस मामले में भी सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
जानकारी के अनुसार, पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर पुलिस की एफआईआर में आईपीसी के तहत धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश, विश्वासघात और जालसाजी से संबंधित अलग-अलग धाराओं और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 और 11 के तहत आरोप लगाए गए हैं।
इवेंट कंपनी और ट्रेडिंग क्लास के नाम पर ठगी
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर व सक्ती के कांग्रेस विधायकों का धौंस दिखाकर पोड़ीशंकर में रहने वाले सामान्य शिक्षक मात-पिता का पुत्र पियूष जायसवाल इवेंट कंपनी और ट्रेडिंग क्लास के नाम पर अवैध ट्रेडिंग कर रहा है। और लोगों में अच्छी छवि बनाने के लिए कुछ मीडिया को पैसे देकर सम्मान करवाया है, ताकि लोग उसकी ओर आकर्षित हो। लोगों का कहना है कि वह सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के रायकोना गांव के अरबपति महाठग शिवा साहू के नक्शे कदम पर चल रहा है, जो लोगों को पैसा डबल करने का झांसा देकर रातों रात अरबपति बन गया।
पूरा सिंडीकेट सक्रिय जानकारी के अनुसार, इस अवैध ट्रेडिंग के धंधे को अकेले पियूष जायसवाल नहीं बल्कि एक सिंडीकेट के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। जिसमें विधायकों ने पैसा इन्वेस्ट किया है। वहीं ओडिशा के एक सॉन्ग प्रोड्यूसर इसका मास्टर माइंड है।
सूत्रों ने बताया कि इस चैनल में विशेष सहयोगी अभिषेक चंद्रा है, जिनके पिता उमाशंकर सहकारिता विभाग में समिति प्रबंधक हैं। महाठग के नाम से प्रसिद्ध शिवा साहू का भी कनेक्शन इनके साथ है। जानकारी मिली है कि ट्रेडिंग के इस धंधे में रायगढ़ के एक व्यक्ति को लेन-देन के मामले में अगवा कर उसकी पिटाई कर दी गई थी। जिसकी शिकायत सारागांव थाने में की गई।
इस अवैध ट्रेडिंग के धंधे में दुर्गेश चंद्रा जैजैपुर, नितेश जायसवाल, प्रशांत केंवट का नाम सबसे ऊपर है, जिनके बाद अभिषेक नामदेव, शिनू यादव, निशांत जायसवाल, नितेश चंद्रा, सोमेश पटेल,राजेश जायसवाल, विकास जायसवाल, महेंद्र डडसेना, राजेंद्र जायसवाल बिलासपुर का नाम शामिल हैं। बताया जा रहा है कि यह सूची और लंबी है। जिनके बदौलत पियूष ट्रेडिंग के अवैध धंधे में लगा हुआ है। यहीं नहीं इस धंधे में भाजपा से निष्कासित एक नेता का भी नाम सामने आया है।
चांपा में चल रहा है ट्रेडिंग क्लास सूत्र बताते हैं कि पियूष जायसवाल अब ट्रेडिंग क्लास शुरू किया है। जहां लोगों को पैसा डबल करने का तरीका सिखाया जाता है। इनकी शिकायत है कि ऐसे अवैध धंधों के कारण कम उम्र के युवा नशे के आदी हो गए हैं। क्षेत्र का माहौल पूरे तरीके से बदल गया है।
ईओडब्ल्यू सहित वित्त मंत्री ओपी चौधरी,मंत्री केदार कश्यप से शिकायत इस अवैध ट्रेडिंग को लेकर आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) में जांच के लिए शिकायत की गई है। इसके अलावा शिकायत कर्ताओं ने मंत्री केदार कश्यप व वित्त मंत्री ओपी चौधरी से भी जांच की मांग की है। कहना है कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि कोई दोबारा ऐसी हिम्मत ना कर सके।