"मानव श्रृंखला” बनाकर सेजेस लालपुर ने स्वच्छता के लिए प्रेरित किया
"स्वच्छता अभियान का उद्देश्य लोगों को अपने दैनिक कार्यों में से कुछ घंटे निकालकर भारत में स्वच्छता संबंधी कार्य करने हेतु प्रोत्साहित करना है।" उक्त संदेश प्राचार्य अंजुलता सारस्वत के थे, अवसर था मिडिल स्कूल-लालपुर प्रधानपाठक देवेन्द्र अगलावे के नेतृत्व में, स्वच्छता पखवाडा अंर्तगत स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-लालपुर में आयोजित “जनजागरूकता कार्यकम का" । संकुल समन्वयक फ्लोरेंस तिर्की ने, "स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत" कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। "एक कदम स्वच्छता की ओर" का आशय प्रधानपाठक देवेन्द्र अगलावे ने बताया | शिक्षक अरुण राय ने स्वयं स्वच्छ रहने व दूसरों को स्वच्छ रहने की बात कही। शिक्षिका सुजाता देवांगन ने स्वच्छता के नारों से, जागरूक की।
शिक्षिका राधा ने -"स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत" पखवाडा, 2 अक्टूबर 2024 तक मनाये जाने की जानकारी दी शिक्षक आकेश सिन्हा ने संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई ए.एल.टी. स्काउट मास्टर हेमधर साहू के निर्देशन में मिडिल स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने. "स्वच्छ भारत का इरादा कर लिया हमने देश से अपना वादा,ये वादा कर लिये हमने......" गीत पर अभिनय करते हुए, स्वच्छता के प्रति जागरूक किया, हेमधर साहू ने मिडिल स्कूल के विद्यार्थीयों के साथ मिलकर मानव श्रृंखला से स्वच्छ भारत के प्रतीक, महात्मा गांधी का चश्मा बनाकर लोगो को प्रेरित किया गया। शिक्षक आकेश सिन्हा ने स्वच्छता की शपथ दिलाई। उक्त अवसर पर एम.एड. प्रशिक्षार्थी डॉ. मंजूषा साहू, तुषार व ममता अग्रवाल ने "स्वच्छ रहें स्वस्थ रहें " के महत्वपूर्ण टिप्स दिये तथा प्रभारी प्राचार्य सुषमा कुलकर्णी एवं शिक्षक सुभाष साहू, रमाशंकर कश्यप, सानम यादव, वेदकिरण पटेल, शिक्षिकारिंकू रानी, मध, बी. एड. छात्राध्यापक चंद्रहास निषाद, चंद्रकला जैन, पावर्ती ध्रुव, अखिलेश तिर्की, मानसी, रोबिन, अमित, अशोक ने "स्वच्छता जनजागरण कार्यक्रम" में महत्वपूर्ण योगदान दिया .