डाइट रायपुर में तिल्दा ब्लॉक के शिक्षकों के प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस में कराई गई विभिन्न आकर्षक गतिविधियां
तिल्दा ब्लॉक के गणित विषय के शिक्षकों का तीन दिवसीय सेवा कालीन प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस में प्रशिक्षक समूह के द्वारा विभिन्न आकर्षक गतिविधियां कराई गई l डीआरजी रीता मंडल के द्वारा प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में सेल्फी विद सक्सेस विषय पर चर्चा परिचर्चा की गई l
प्रशिक्षक समूह डीआरजी चित्रसेन वर्मा, स्वाति दास व्याख्याता एसआरजी, चित्रसेन वर्मा डीआरजी के द्वारा अंको की उत्पत्ति किस प्रकार हुई,द्विअंकीय संख्याओं तथा रोमन संख्याओं के बारे में रोचक जानकारियां दी गई l प्रशिक्षण समूह में प्रेमजी फाउंडेशन से तरुण, डीआरजी विजेंद्र तिवारी भी उपस्थित थे l
प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षक धीरेंद्र कुमार वर्मा,बिशेषर वर्मा, युगल किशोर वर्मा, नरेंद्र साहू, योगेंद्र देवांगन,रोशन वर्मा,कृष्ण किशोर वर्मा,कल्याणी वर्मा,दुर्गावती वर्मा, बरखा वर्मा,सीमा वर्मा,दिनेश साहू समेत अन्य सभी शिक्षकों के द्वारा उत्साह पूर्वक गतिविधियों में भाग लिया गया l