हिंदू रक्षा मंच ने नवरात्रि पर्वपर आयोजन स्थलों पर प्रशासनिक कसावट लाने के लिए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा
मनोरंजन के नाम पर धर्म का व्यवसायीकरण जिला प्रशासन रोके- मनोजठाकरे
शेयर्ड नवरात्रि पर्व के पूर्व हिंदू रक्षा मंत्र छत्तीसगढ़ के प्रदेश संयोजक मनोज ठाकरे के नेतृत्व में आज कलेक्टर धन दर्शन में हिंदू रक्षा मंच द्वारा आयोजन को लेकर प्रशासनिक कसावट लाने के लिए 6 बिंदुओं पर ज्ञापन शॉप कर कार्रवाई करने के लिए निवेदन किया
सनातनी हिंदुओं का शक्ति की साधना का महापर्व 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर दशहरा तक मनाया जाएगा जिले भर में दुर्गा उपासक बड़े पवित्र भाव से उत्साह उमंग के साथ नवरात्रि पर मंदिरों में जोत जलाते हैं और 9 दिन तक शक्ति की साधना कर महापर्व मानते हैं
एक और विगत 5 वर्षों की पूर्व विभिन्न दुर्गा पंडालोमें रात्रि में संगीत के नाम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते थे भजन संध्या जस गीत आदि अभी वर्तमान में विभिन्न दुर्गा पंडालों में भक्ति की भाव के आड़ में विभिन्न भगवानों की झांकियां बनाकर दुर्गा देवी के दर्शन के नाम पर 100 से ₹50 झांकी के नाम से वसूले जा रहे हैं एक प्रकार से धर्म का व्यवसाय कर रहे हैं यह आयोजक जो न्याय संगत नहीं है
दुर्ग जिले में सभी दुर्गा पंडालून के लिए ग्रुप जिला कलेक्टर द्वारा आयोजन स्थल की अनुमति दी जाती है लेकिन नगरी निकाय जिला पंचायत क्षेत्र में नियमों का पालन किया जाता है लेकिन भिलाई टाउनशिप में कलेक्टर एवं जिला प्रशासन वह नगर सेवा विभाग के नियम और शर्तें गाइडलाइन की अवेहलना करते हुए झड़ने से मनोरंजन के नाम पर झांकी के नाम पर बिना अनुमति के झूले पंचायत किया जा रहे हैं और झांकियां बनाकर लोगों के जब से श्रद्धालुओं के जब से मोटी रकम ₹100 ₹50 धड़ले से वसूलेजा रहे हैं
इसका कोई लाभ न जिला प्रशासन को राजस्व के रूप में होता है ना नगर सेवा विभागको इसके लिए जिला प्रशासन और नगर सेवा विभाग सभी दुर्गा पंडालों की जांच करने की आवश्यकता है
इसी प्रकार डांडिया और गरबा स्थलों पर कोई नियम के तहत कार्य नहीं होता है आयोजन नहीं होता है वहां पर दे हिसाब अंधाधुन आवाज में बड़ी आवाज में डांडिया गरबा खेला जाता है इस जगह पर कोई समय का निर्धारण नहीं होता है 11:00 बजे तक हिंदू रक्षा मंच मांग करती है कि समय तक ही इजाजत दी जाए और गरबा डांडिया में आने वाले भक्तों के लिए युवाओं के माथे पर तिलक लगाकर प्रवेश दिया जाए साथ में महिला पुलिस आरक्षण डांडिया गरबा आयोजन स्थल पर ड्यूटी लगाई जाए
इन दोनों देश में धार्मिक स्थलों पर मिठाइयों में प्रधान में मिलावट की खबरें आ रही है मिलावट रोकने के लिए शुद्ध प्रसाद भक्तों को मिलने के लिए जिला प्रशासन खाद्य विभाग विभिन्न निर्माण करने वाले प्रसाद लड्डू मिठाई बनाने वाले संस्थाओं प्रतिक्षणों पर जाकर जांच करें जिससे श्रद्धालुओं को शुद्ध प्रसाद मिल पाए इसी प्रकार आयोजन स्थल के नजदीक सड़कों पर और सामाजिक तत्व बिना किसी समिति के साइकिल स्टैंड लगाकर लोगों से₹50 वसूल करते हैं और अभद्र व्यवहार भी करते हैं
आज ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर अरविंद इक्का जी को सोपा गया उन्होंने अस्वस्थ किया कि शीघ्र जिला प्रशासन बैठक लेकर सभी दुर्गा पंडालों की जांच कर व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करेगा और शांति का माहौल बनाने के लिए सभी दुर्गा पंडालून में पुलिस प्रशासन की ड्यूटी लगेगी
आज ज्ञापन देते समय हिंदू रक्षा मंच के प्रदेश संयोजक मनोज ठाकरे सलूट तिरंगा संगठन के अरुण सावरकर हिंदू रक्षा मंच के सचिव प्रशांत क्षीरसागर साथ में सनातन हिंदू संगठन की नेत्री सोनी त्रिपाठी एवं एडवोकेट विभा मिश्रा उपस्थित थे।