एबीसी स्कूल सारागाँव के सी. ई.ओ. ने बरौण्डा स्कूल में दिया न्योता भोज
तिल्दा ब्लॉक के शास. प्राथमिक शा.,शास. पूर्व माध्य. शा. एवं शास. हाई स्कूल बरोण्डा में संयुक्त रूप से एबीसी स्कूल सारागांव के सी.ई.ओ. एम.एल. वर्मा के द्वारा न्योता भोज का आयोजन किया गया l न्योता भोज में खीर, पूड़ी एवं मिठाई दिया गया। वर्मा सर ने उक्त अवसर पर स्वयं अपने हाथों से बच्चों को भोजन परोसे तथा बच्चों,स्टाफ के साथ भोजन ग्रहण किया।उक्त न्योता भोज के क्रार्यक्रम से बच्चे बहुत खुश नजर आये। न्योता भोज कार्यक्रम में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष दया राम वर्मा,शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रमेश वर्मा, सरपंच प्रदीप मढ़रिया भी विशेष रूप से उपस्थित थे । शाला स्टाफ प्र. प्राचार्य के. डी. कुर्रे, शिक्षकण कु. चन्द्ररेखा चौहान,सुनील कुमार पाटकर, कु.सीता धीवर,राजू मनहरे, प्राथमिक शाला से प्र.प्रधान पाठक तोप सिंह टंडन, नरेन्द्र वर्मा, आलोक टिकरिहा श्रीमती बीना श्रेय,लालू गिलहरे एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया, संकुल पचरी के मीडिया प्रभारी धीरेंद्र कुमार वर्मा के द्वारा दी गई l