लोक व परलोक का मार्ग प्रशस्त करती श्रीमद्भागवत कथा-पं.लिकेश अवस्थी
ग्राम चिचोली में श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन
खरोरा: समीपस्थ ग्राम चिचोली में चंदेल (ठाकुर )परिवार के तत्वावधान में परिवार की माता दिव्यात्मा शकुंतला देवी ठाकुर के वार्षिक श्राध्द तर्पण कार्यक्रम के अवसर पर आयोजित श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के षष्ठम दिवस पर कथा व्यास पर आसीन भागवताचार्य पंडित लिकेश अवस्थी ने कहा कि यह कथा न केवल पापमोचनी, मोक्षदायिनी है बल्कि आदर्श कर्मपथ का संदेश देती लोक व परलोक का मार्ग प्रशस्त करने वाली अद्भुत और दिव्य दर्शन का सशक्त माध्यम है।उन्होंने श्रीकृष्ण बाललीला एवं भगवान श्रीकृष्ण व रूखमणी विवाह की अनुपम व जीवंत कथा सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया ।रूखमणी मंगल-परिणय उत्सव में श्रोतागण,झूमते,नाचते दिखे परायण कर्ता दुर्गेश वैष्णव, संगीत पक्ष मुकेश साहू, स्वरूप भगत, नरेंद्र वर्मा
उल्लेखनीय है कि कथा आश्विन कृष्ण ०१दिनाँक 18 सितंबर घट स्थापना, गोकर्ण कथा से प्रारंभ होकर ,19 सितंबर सुखदेव , सितंबर समुद्र मंथन,वामन अवतार, श्रीकृष्ण जन्म तक की कथा सम्पन्न हो चुकी है , आज कथा मे सुदामा चरित्र के विषय में विस्तार पूर्वक श्रवण किये, ग्राम के उत्साही झांकी कलाकारों द्वारा प्रतिदिन अभिनय प्रस्तुत कर रहे है, ---समापन एवं वार्षिक श्राद्ध तर्पण आश्विन कृष्ण दिनाँक 26 सितंबर को होगा
मा मंत्री, विधायक,सहित दर्जन भर संगठन के नेता एवं व्यवसायी पहुंचे कथा सुनने
आयोजन के आधार स्तंभ पुरुषोत्तम सिंह ठाकुर,नमो सेना के प्रदेश संगठन मंत्री राज कुमार सिंह ठाकुर- नीरा ठाकुर,एवेन्द्र सिंह- सुधा देवी चंदेल ,सुमीत सिंह,सौरभ सिंह,शुभम सिंह एवं चंदेल परिवार का आमंत्रण स्वीकार कर टंक राम वर्मा जी खेल व राजस्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, शिवशंकर वर्मा भाजपा जिलाउपाध्यक्ष व सभापति जनपद पंचायत तिलदा, घनश्याम अग्रवाल समाजसेवी, रमेश रिंकू अग्रवाल समाज सेवी, लखन लाल साहू, रोशन चंद्रकार पूर्व मंडल अध्यक्ष खरोरा आदि सहित विशिष्ट महानुभावों ने व्यासपीठ का आशीर्वाद लेकर कथा श्रवण किया ।
इस अवसर पर विशेष सहयोगी - पुरुषोत्तम सिंह राजपूत (गुड्डा),नारायण सिंह ठाकुर, बसंत सिंह, कन्हैया सिंह, अवधेश पाण्डे, दौलत धुरंधर, चेतन सिंह, गिरधर सिंह सहित अंचल से पधारे विशिष्ट जन,परिजन एवं ग्रामवासी काफी संख्या में उपस्थित रहे।