छत्तीसगढ़ सयुंक्त शिक्षक महासंघ 11 सितम्बर के आंदोलन में होगा शामिल, दर्जन भर शिक्षक संगठनों के बैठक में लिया गया निर्णय

छत्तीसगढ़ सयुंक्त शिक्षक महासंघ 11 सितम्बर के आंदोलन में होगा शामिल, दर्जन भर शिक्षक संगठनों के बैठक में लिया गया निर्णय

छत्तीसगढ़ सयुंक्त शिक्षक महासंघ 11 सितम्बर के आंदोलन में होगा शामिल, दर्जन भर शिक्षक संगठनों के बैठक में लिया गया निर्णय

छत्तीसगढ़ सयुंक्त शिक्षक महासंघ 11 सितम्बर के आंदोलन में होगा शामिल, दर्जन भर शिक्षक संगठनों के बैठक में लिया गया निर्णय


छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन द्वारा 11 सितम्बर को डी. ए. एरियर्स सहित कर्मचारियों के अन्य मांगों को लेकर एक दिवसीय मशाल रैली एवम् आंदोलन होना है। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन में प्रदेश के तमाम विभागों के बड़े कर्मचारी संगठन जुड़े हैं वे सब इस आंदोलन को सफल बनाने में लगे हैं। छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षक महासंघ के साथ संयुक्त रूप से शामिल संगठन छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष- शंकर साहू ने विज्ञप्ति जारी कर बताया की 11 सितम्बर 2024 को छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के मशाल जुलूस एवम् रैली में सभी शिक्षक संगठनो के सदस्य एवम् पदाधिकारी शामिल होंगे। डी. ए. एवम् लंबित एरियर्स जैसे सामूहिक मुद्दे पर छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फैडरेशन ही सबसे उपयुक्त और सशक्त वर्ग संगठन है, प्रदेश में कार्यरत सभी शिक्षकों से अपील है कि 11 सितम्बर 2024 को आयोजित होने वाले एक दिवसीय मशाल जुलूस रैली में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर आंदोलन को सफल बनाएं। आंदोलन में शामिल होने वाले छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष- शंकर साहू, प्रदेश संरक्षक- रेखराज साहू, अनिल रामटेके, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष- दीपक प्रकाश, संजय मेहर, नरेंद्र कुमार देवदास,प्रदेश संयोजक महिला प्रकोष्ठ- हीना कश्यप, प्रदेश सचिव-अशोक कुमार तेता,प्रदेश कोषाध्यक्ष-तेजराम कामाड़िया, प्रदेश प्रवक्ता- हेमलता बढ़ई, धनीराम मरकाम प्रदेश मीडिया प्रभारी-रमेश साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष- सूर्य लाल साहू, प्रेमचंद सोनवानी, आनंद साहू, भुनेश्वरी सहारे, प्रदेश महामंत्री संगठन-जितेंद्र साहू, प्रदेश महासचिव- रत्नाकर खूंटिया, भूपेंद्र साहू, अनुपम सोनी, गजपाल नायक,प्रदेश महामंत्री- व्यास नारायण सोरी, रामाधार नायक, कीर्तन मंडावी, प्रदेश संगठन मंत्री- गायत्री चनाप, ओम प्रकाश यादव, अश्वनी देशलहरे, प्रदेश सलाहकार- रमेश विश्वकर्मा, प्रदेश संयुक्त महामंत्री- मितेन्द्र बघेल,कमलकान्त नेताम, संभाग प्रभारी दुर्ग-नरेंद्र साहू, बिलासपुर संभाग प्रभारी-रोहित डिण्डौरे, बस्तर संभाग प्रभारी-गोवर्धन सारके, रायपुर संभाग प्रभारी-रामकरेश जोशी सहित समस्त जिलाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष व संगठन से जुड़े समस्त शिक्षकगण शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के प्रदेश संयोजक- कमल वर्मा ने सदैव शिक्षकाें के हक की लड़ाई में हमेशा साथ दिया है, चाहे युक्तियुक्तकरण हो वेतन विसंगति, क्रमोन्नति, पदोन्नति सहित शिक्षकों के कई मांगों को शासन के पास प्रमुखता से रखता है।

उपरोक्त जानकारी मीडिया में शंकर साहू प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन ने दी है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3