आनंद पब्लिक स्कूल से वेदिता मंडावी का जवाहर नवोदय में चयन
आनंद पब्लिक स्कूल डौंडीलोहारा के होनहार छात्रा वेदिता मंडावी पिता श्री.धर्मेंद्र मंडावी माता उमेश्वरी मंडावी का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय दूधली के(छठवीं) लिए हुआ। पिताजी एसटीएफ दुर्ग में पदस्थ है ।जवाहर नवोदय में चयन होने पर सन्मति एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष नोपचंद जैन, उपाध्यक्ष प्रतीक जैन, सचिव रवि जैन, कोषाध्यक्ष दिनेश जैन, मिश्रीलाल जैन ,संदीप जैन, श्रीमती प्रभा जैन, शाला के प्रबंधक हीराचंद राखेचा, प्राचार्य साईनी मैथ्यूज, प्रधान पाठिका श्रीमती नोम साहू , वीके साहू ने हर्ष व्यक्ति किया एवं बधाइयां दी।