कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग ने जिला भाजपा कार्यालय में सदस्यता लेकर बीजेपी सदस्यता अभियान की शुरुआत की
Balod BJP membership campaign launched: कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग ने आज बुधवार को जुंगेरा स्थित जिला भाजपा कार्यालय में खुद सदस्यता लेकर बीजेपी सदस्यता अभियान की शुरुआत की। भाजपा जिलाध्यक्ष पवन साहू ने उन्हें सदस्यता दिलाई।
जिलाध्यक्ष पवन साहू ने बताया कि आज एक साथ प्रदेशभर में BJP का यह सदस्यता अभियान प्रारंभ हो रहा है। इसके बाद कल 5 तारीख से यह कार्यक्रम मंडल स्तर पर होगा। इसके बाद शक्ति केंद्रों और बूथ केंद्रों पर प्रारंभ होगा।
उन्होंने बताया कि बालोद जिले में कुल 814 बूथ हैं और हमने सदस्यता अभियान के दौरान लोगों से जुड़ने और उन्हें सदस्य बनाने के लिए एक विस्तृत योजना बनाई है।
प्रथम चरण में 4 सितम्बर से 15 सितम्बर तक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा, जबकि दूसरे चरण में 1 से 15 अक्टूबर तक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। इसी प्रकार, सदस्यता अभियान का तीसरा चरण, जिसे सक्रिय सदस्यता अभियान के नाम से जाना जाता है, 16 से 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा।
चौथे और अंतिम चरण के तहत 1 से 10 नवम्बर के बीच प्राथमिक और सक्रिय सदस्यों का रजिस्टर तैयार किया जाएगा।