तिल्दा नेवरा: सरस्वती शिशु मंदिर तिल्दा सासाहोली में आज 19-09-2024 को कम्प्यूटर कक्ष का लोकार्पण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री कमल अग्रवाल डायरेक्टर हाइटेक पावर एंड स्टील लिमिटेड परसदा, अध्यक्षता राजू शर्मा जिला पंचायत सभापति, विशेष अतिथि सपन कुमार साह ऑपरेटिंग ऑफिसर, कपिल गोहिल मैनेजर, श्री पल्लव तिवारी, आई टी इंजीनियर, विकास साहू असिस्टेंट इंजीनियर ,श्रीमती पपिया बनर्जी नोडल प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टंडवा, गोपाल चंद अग्रवाल विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष, डॉ आंबेडकर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष संरक्षक पवन अग्रवाल, सचिव स्वप्निल श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती , ओम् ,भारत माता के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के भैया बहनों द्वारा राउत नाचा एवं भाव गीत के साथ स्वागत किया गया। इस अवसर पर कमल अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि इसे जो शिक्षा दी जा रही है उसे बच्चों को एक अच्छे संस्कार में जीवन जीने की कला सिखाई जाती है, जिससे बच्चे अपने पैरों में खड़े होकर अपना भविष्य तय करते हैं।
बच्चे कंप्यूटर प्रयोगशाला के माध्यम से अच्छी पढ़ाई कर सकते हैं, वही आज इस युग में आगे बढ़ सकते हैं इसलिए कंप्यूटर का गलत प्रयोग ना करें । इसलिए कंप्यूटर या मोबाइल का उतना ही प्रयोग करें जितना आवश्यकता हो।
पश्चात अतिथियों का पवन अग्रवाल ने सभी को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो समय आपने हमारे विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर तिल्दा को दिया है उसका बहुत-बहुत धन्यवाद।