बेमेतरा:- राज्य स्तरीय एथलेटिक्स में योगेश ने जीते तीन पदक

बेमेतरा:- राज्य स्तरीय एथलेटिक्स में योगेश ने जीते तीन पदक

बेमेतरा:- राज्य स्तरीय एथलेटिक्स में योगेश ने जीते तीन पदक

बेमेतरा:- राज्य स्तरीय एथलेटिक्स में योगेश ने जीते तीन पदक


मेघू राणा बेमेतरा। बिलासपुर में आयोजित 21 वी जूनियर राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024 जो 13 से 15 सितम्बर 2024 तक बहतराई एथलेटिक्स स्टेडियम बिलासपुर में छत्तीसगढ़ एथेलटिक संघ के द्वारा आयोजित किया गया प्रदेश भर के 1500 सौ खिलाड़ियो ने भाग लिया।

जिसमें जिले बेमेतरा के ग्राम मनियारी के पुरूष वर्ग अंडर 18 मे योगेश कुमार हेप्टाथलान गेंम (गोल फेक, 110 मीटर हार्डल हाई जम्प लम्बी कुद भाला फेंक 1000 मीटर, 200 मीटर दौड़ कांस्य पदक जीते बेमेतरा जिला एथलेटिक्स संघ सचिव अरूण पाल ने खिलाडियो को बधाईया देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ एथलेटिक्स टीम कोच रूपेश कुमार यादव रहे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3