बेमेतरा:- पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा के जन्मदिन पर न्योता भोज का आयोजन
विधायक दीपेश साहू ने अपने हाथों से बच्चों को परोसा स्वादिष्ट भोजन
साहू ने आम नागरिकों संस्थाओं अभिभावकों से की अपील, स्कूली बच्चों के साथ मनाएं जन्मदिन एवं वर्षगाँठ
मेघू राणा बेमेतरा :- बेमेतरा विधानसभा के विधायक दीपेश साहू ने नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला कोबीया मे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा के जन्मदिन के सुअवसर पर अध्यक्ष भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा शहर बेमेतरा कमलेश वर्मा एव शहर मंत्री भाजयुमो बेमेतरा गोलू कोशले के सहयोग से आयोजित न्यौता भोज में शामिल होकर बच्चों को भोजन परोसा और उनके साथ बैठकर भोजन भी किया। विधायक दीपेश साहू ने जब अपने हाथों से बच्चों को भोजन परोसा तो बच्चों के चेहरे पर खुशियां छा गई।बच्चों ने कहा धन्यवाद विधायक सर ।
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत छत्तीसगढ़ में शासन की अपील पर प्रदेश में न्योता भोज का आयोजन किया जा रहा है।सामुदायिक सहयोग से स्कूली बच्चों के खानपान में पोषण आहार की मात्रा बढ़ाने ”न्योता भोज” की अभिनव पहल की जा रही है l बेमेतरा विधायक दिपेश साहू ने न्योता भोज कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने जीवन के महत्वपूर्ण दिन जैसे जन्मदिन,सादी की सालगिरह सहित अन्य उत्साह के अवसरों पर हम सब मिलकर स्कूल के बच्चों के साथ इसको एक साथ मनाएं।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार का पौष्टिक भोजन करा सकते हैं।या उनके भोजन में पौष्टिक भोज्य पदार्थ शामिल कर सकते हैं। यह एक ऐसा अवसर है, जहाँ बच्चों के साथ अपनी खुशियाँ मनाई जा सकती है।न्योता भोज के रूप में बच्चों के साथ शामिल होकर इस दीन को विशेष रूप से भोजन करा सकते हैं।विभिन्न त्यौहारों अवसरों वर्षगाँठ, जन्मदिन, विवाह, और राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर समुदाय के लोग अथवा कोई भी समाजिक संगठन पूर्ण भोजन का योगदान कर सकते हैं।
एक अवसर पर विकास घर दीवान ( जिला उपाध्यक्ष भाजपा ) विकास तंबोली, साधेलाल बघेल, टेक सिंह वर्मा (अध्यक्ष, शाला समिति ), बलराम वर्मा, संतोष वर्मा, दिनेश सिन्हा, राजेश शर्मा, अजीत कुरैशी, धर्मेंद्र वर्मा,चाकेंद्र वर्मा आदित्य कोसले, दुखित पाल,मदन वर्मा, अरुण कुमार खरे (बीईओ), राजेंद्र साहू (बीआरसी), भूपेंद्र साहू,धनंजय शर्मा, अवन कुमार जांगड़े, फिलोमिना खलखो, सुषमा ठाकुर, संजय कुमार शर्मा, राजकुमार सिंह, जगत राम कोसले, सुनीता साहू तथा एमसी एसएमडीसी सदस्य समस्त शिक्षक स्टाफ सम्मिलित थे।