बेमेतरा:- जिला मानस संघ का आवश्यक बैठक सम्पन्न हुआ

बेमेतरा:- जिला मानस संघ का आवश्यक बैठक सम्पन्न हुआ

बेमेतरा:- जिला मानस संघ का आवश्यक बैठक सम्पन्न हुआ

बेमेतरा:- जिला मानस संघ का आवश्यक बैठक सम्पन्न हुआ


मेघू राणा बेमेतरा:- विदित हो कि जिला मानस संघ बेमेतरा के तत्वाधान में मा मावली मंदिर परिसर में दिनांक 20/10/24 को आवश्यक बैठक आयोजित किया गया जिसमे सपाद लच्छेश्वर धाम सलधा में प्रतिवर्ष की भांति कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी को "परमाराध्य" "परमधर्माधीश" अनन्त श्री विभूषित उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज, कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी दिनांक ३० अक्टूबर को सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़ पधार रहे हैं।उस दिन "दीपावली एवं मानस महामहोत्सव" के साथ अपने विविध कलाओं के द्वारा छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करने वाले विशिष्ट अतिथियों का सम्मान समारोह भी आयोजित है स्वामी ज्योतिर्मयानंद: सरस्वती सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा जी के नेतृत्व में होने वाले दीपावली मानस उत्सव एवं सम्मान समारोह में जिले के समस्त मानस मंडली की उपस्थिति सुनिश्चित करने संबंधी निर्णय लिया गया तथा जिले के समस्त ब्लाकों में शक्ति केंद्र स्थापित कर शक्ति केंद्र स्तरीय मानस गान प्रतियोगिता करने संबंधी निर्णय लिया गया उक्त अवसर पर बड़े संख्या में मानस मंडली के प्रमुख सहित जिला अध्यक्ष देवलाल सिन्हा माखन साहू उपाध्यक्ष महेश साहू ब्लाक अध्यक्ष नवागड नरेंद्र साहू गजेंद्र वर्मा जिला संगठन मंत्री सचिव विष्णु साहू राजकुमार ताम्रकार बेरला मदन सिंहा संरक्षक महराज दिन धीवर लखन वर्मा शक्ति केंद्र हसदा अध्यक्ष संतोष शर्मा संतोष साहू सुरेंद्र देवदास सतीश कुमार रमेश पाटिल बलदाऊ परगनिहा इतवारी साहू अलख पाटिल मनोज वर्मा सहित बड़े संख्या में मानस पथिक उपस्थित थे ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3