शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया में मनाया गया शाला सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम
मुख्यमंत्री सुरक्षित शनिवार के तहत विकासखंड तिल्दा नेवरा,संकुल केंद्र पचरी अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छडिया में भूकंप के कारण और बचाव से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी छात्रों को दी गई l विद्यालय के शिक्षक धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि भूकंप पृथ्वी के भीतर दोषों के साथ अचानक होने वाली हलचल का परिणाम है। यह हलचल भूकंपीय तरंगों के रूप में संग्रहित "लोचदार तनाव" ऊर्जा को मुक्त करती है, जो पृथ्वी के माध्यम से फैलती है और जमीन की सतह को हिला देती है। दोषों पर इस तरह की हलचल आम तौर पर दीर्घकालिक विकृति और तनाव के निर्माण की प्रतिक्रिया होती है। शिक्षक तारकेश्वर कुमार धीवर ने भूकंप के बचाव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जितनी जल्दी संभव हो सुरक्षा के साथ गाड़ी रोकें तथा गाड़ी में रुके रहें। बिल्डिंग, पेड़ों, ओवरपास, बिजली/टेलीफोन आदि की तारों के पास अथवा नीचे रुकने से बचें। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधान पाठक एस के देवांगन भी उपस्थित थे l